Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

लॉकडाउन अवधि तक बिजली पर कोई सरचार्ज भी नहीं लिया जाएगा।

For Detailed News-

पंचकूला़, 28 मई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली निगम ने कोरोना काल के दौरान चार महीने की बिजली की सिक्योरिटी को एक साल के लिए डेफर कर दिया गया है और तब तक कोरोना काल है अर्थात लॉकडाउन अवधि तक बिजली पर कोई सरचार्ज भी नहीं लिया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि निगम द्वारा उपभोक्ताओं के परिसरों में पारदर्शी स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा बिजली से संबंधित शिकायतों का निवारण करने के लिए बिजली दरबार लगाये जा रहे है। उन्होंने बताया कि ‘म्हारा गांव-जगमग गांव’ योजना के तहत जिला के अधिकतर गांवों में 24 घंटे बिजली दी जा रही है। इसके अलावा बिजली चोरी को रोकने के लिए टीमें गठित की गई। जो उपभोक्ताओं की चैकिंग का कार्य कर रही है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि निगम की ओर से मकानों और स्कूलों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तारों को भी हटाने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा छोटे एवं खराब खंभों के स्थान पर लंबी ऊंचाई वाले खम्बें लगाये जा रहे है तथा पुरानी तारों को भी बदलने का काम किया जा रहा है।