*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

लिंगानुपात में जिला सिरसा के राज्य स्तर पर प्रथम रहने पर मुख्यमंत्री ने उपायुक्त प्रदीप कुमार को किया सम्मानित

सिरसा, 8 मार्च।

For Detailed News-


अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सिरसा जिला को राज्य स्तर पर लिंगानुपात में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राज्य स्तरीय सम्मान मिला है। इसके लिए  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को चंडीगढ में आयोजित राज्य स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में उपायुक्त प्रदीप कुमार को शॉल, प्रशस्ति पत्र व पांच लाख रुपये की राशि का चैक भेंट कर पुरस्कृत किया। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त के माध्यम से सिरसा जिलावासियों को इस सम्मान प्राप्ति के लिए बधाई व शुभाकामनाएं देते हुए आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला की यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए प्रेरणादायी साबित होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. दर्शना सिंह को भी लिंगानुपात में बेहतर कार्य लिए सम्मानित किया गया।


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लिंगानुपात में जिला को सम्मान मिलना सभी जिलावासिवासियों के लिए बड़े हर्ष व गौरव की बात है। यह सम्मान प्रशासन के संबंधित विभागों की आपसी तालमेल के साथ की गई कड़ी मेहनत व जिलावासियों के सहयोग का परिणाम है। यह सम्मान प्रशासन को लिंगानुपात की दिशा में और अधिक बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा स्रोत का काम करेगा, जिसके परिणामस्वरूप हम जिला की प्रथम पोजिशन को न केवल बरकरार रखेंगेे, बल्कि इसमें और बेहतर सुधार के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे।


जिला का लिंगानुपात 949, प्रदेश में चौथी बार हासिल किया प्रथम स्थान :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला का लिंगानुपात 1000 लड़कों के मुकाबले 949 लड़कियां है, जोकि प्रदेश के अन्य जिला के मुकाबले बेहतर है। लिंगानुपात में सुधार के लिए जिला प्रशासन हमेशा दृढ संकल्प है और इसमें जिलावासियों के साथ-साथ पंचायत प्रतिनिधियों,समाज सेवी संस्थाओं का हमेशा सहयोग रहता है। इन सभी के चलते जिला ने चौथी बार लिंगानुपात में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे पहले वर्ष 2015, 2016 व 2018 में भी जिला यह मुकाम हासिल कर चुका है।

https://propertyliquid.com


लिंगानुपात में और सुधार के लिए निरंतर जारी रहेंगे प्रयास :


उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि जिला के लिंगानुपात में और अधिक सुधार के लिए लगातार प्रयास जारी रहेंगे और प्रशासन इस दिशा में संकल्पबद्ध होकर कार्य करेगा। जिन गांवों में लिंगानुपात में सुधार की जरूरत है, उन गांवों पर विशेष फोक्स रहेगा और योजनाबद्ध तरीके से कार्य किए जाएंगे, ताकि पूरे जिला के लिंगानुपात में और  अधिक सुधार हो सके। इस पुणित कार्य में ग्राम पंचायत, संस्थाएं व बुद्धिजीवी सहित प्रत्येक जिलावासी अपना अतुलनीय योगदान दें, ताकि इस दिशा में और बेहतर ढंग से कार्य करते हुए आगे बढें। अहम भूमिका निभाते हुए अपना अमूल्य योगदान दें। उन्होंने जिलावासियों से भी अपील करते हुए कहा कि वे लिंग जांच व कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए प्रशासन का इसमें सहयोग करें।