IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

लापरवाही का मतलब स्वयं के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ : उपायुक्त अनीश यादव

– कोविड वैक्सीन न लगवाने वालों पर एक जनवरी से सार्वजनिक स्थलों पर होगा प्रतिबंध


– कोविड उपयुक्त व्यवहार अपनाने के साथ इम्यूनिटी को बनाए मजबूत


सिरसा, 29 दिसंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि कोरोना अलग-अलग रूपों में सामने आ रहा है, इसलिए लोग बे-परवाह न बने, क्योंकि लापरवाही का सीधा सा अर्थ अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना है। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित लहर के मद्देनजर सरकार द्वारा पहले ही आदेश जारी किए जा चुके हैं कि अगर कोई व्यक्ति कोविड रोधी टीके नहीं लगवाता है तो उसे सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।


उपायुक्त ने कहा कि नागरिक जागरूकता का परिचय देते हुए स्वयं भी टीकाकरण करवाएं और दूसरों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। संपूर्ण टीकाकरण से ही कोरोना संक्रमण से बचाव संभव है। उन्होंने कहा कि कोविशिल्ड वैक्सीन की दूसरी डोज 84 दिनों तथा कोवैक्सीन की दूसरी डोज 28 दिनों के उपरांत लगवाई जा सकती है। दोनों ही वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी है, इसलिए नागरिक निर्धारित अंतराल के बाद अपनी दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि नागरिक आवश्यक सावधानियों को अपनाकर खुद को और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखा जा सकता है। इसके साथ ही प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले परामर्श की भी अनुपालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह नैतिक दायित्व है कि कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं। दूसरों से सुरक्षित दूरी बनाए रखें, भले ही वह बीमार न हो। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अवश्य लगाएं। खासतौर पर इमारत के भीतर या जब शारीरिक दूरी बनाना संभव न हो तो मास्क की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।