Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

लघु सचिवालय के सभागार में हुई बैठक में कहा 2022 तक हर घर में पेयजल कनैक्शन होगा – उपायुक्त

पंचकूला, 20 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने लघु सचिवालय के सभागार में हुई बैठक में कहा 2022 तक हर घर में पेयजल कनैक्शन होगा। बैठक में अधिकारियों को जल जीवन अभियान के तहत 30 दिसम्बर तक हर गांव में सीवरेज कमेटी गठित करने और कमेटियों की रिर्पोट देने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त ने बताया कि इस ग्रामीण कमेटी में गांव का संरपच  कमेटी का अध्यक्ष होगा । ग्राम पंचायत के तीन पंच कमेटी के सदस्य होंगें। इनमे से एक महिला, एक अनुुसुचित  जाति और एक समान्य जाति का सदस्य होगा। इसके अतिरिक्त सार्वजनिक क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले चार अन्य सदस्य भी कमेटी में होंगें। इनमें रिटायर्ड अध्यापक, एक्स सर्विस मैन, आंगनवाडी आशा वर्कर, गांव के चैकीदार और महिला मंडल से, पंचायत विभाग में जेई, ग्राम सचिव मे से कोई भी सदस्य हो सकता है । 

उन्होंने बताया कि ग्राम जल एव सीवरेज समितियां जल अपूर्ति और सीवरेज सेवाएं देने के संबध में कार्य करेगें। ये कमेटी विभाग के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगी ताकि इस योजना के तहत हर घर को पेयजल कनैक्शन एवं सीवरज की सुविधा मिल सके। 

उन्होंने कहा कि इन ग्रामीण समितियों के ऊपर एक जिला स्तरीय कमेटी होगी। इसके अध्यक्ष उपायुक्त होंगें। एडीसी, सांसद, सभी विधायक, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, एक्शन सिंचाई विभाग, डीडीपीओ, डीपीआरओ, एनजीओ, एक्शन जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग कमेटी के सदस्य होंगें।बैठक में नगराधीश नवीन कुमार आहूजा, एडीएम सुशील कुमार, डीडीपीओ दमन सिंह, तहसीलदार पंचकूला विरेन्द्र गिल और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!