*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा 11 अगस्त तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का किया जायेगा आयोजन

-विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण के बारे में दी जाएगी जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 7 अगस्त- रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा 11 अगस्त तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जाना है। इसी कडी में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों में उपरोक्त अवधि में व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह का आयोजन किया जायेगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुये जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती चेतना धनखड़ ने बताया कि सहायक रोजगार अधिकारी, कालका व मोरनी के साथ-साथ अन्य विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर निर्माण संबंधी जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों को इस सप्ताह में उचित ढ़ग से व्यावसायिक योजना बनाने के लिए उपलब्ध व्यावसायिक और प्रशिक्षण सुविधाओं के बारे जानकारी/मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस दौरान जिला रोजगार अधिकारी, पंचकूला तथा विभिन्न अन्य विशेषज्ञों द्वारा कुछ सरकारी स्कूलों में (GSSS, Sec-19 Panchkula, Sanskriti School, Sec-20 Panhkula, GSSS, Sec-15 Panchkula, GSSS, Sec-6 Panchkula) विद्यार्थियों से वार्ता की जाएगी।

https://propertyliquid.com