रोजगार विभाग द्वारा केन्द्रीय व राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियो की प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी के लिए दिलवाया जा रहा है वैबसाइट का निशुल्क सबस्क्रिप्शन-रोजगार अधिकारी
– 12वीं/स्नातक कक्षा पास 18 से 30 वर्ष की आयु के 60 प्रतिशत अंक प्राप्त हरियाणा के निवासी ग्रेडअप वैबसाइट पर निशुल्क अकांउट कर सकते हैं शुरू-ममता बूरा
पंचकूला, 21 सितंबर- रोजगार विभाग हरियाणा द्वारा चलाये जा रहे कार्याक्रम के अन्तर्गत केन्द्रीय व राज्य स्तरीय सरकारी नौकरियो की प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को ग्रेडअप वैबसाइट का निशुल्क सबस्क्रिप्शन दिलवाया जा रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी श्रीमति ममता बूरा ने बताया कि 12वीं/स्नातक कक्षा पास 18 से 30 वर्ष की आयु के हरियाणा के निवासी जिन्होंने अन्तिम परीक्षा न्यूनतम 60 प्रतिशत अंको की साथ उत्तीर्ण की हो ग्रेडअप वैबसाइट पर निशुल्क अकांउट शुरू करवा सकते हैं। इसके लिए रोजगार विभाग के पाॅर्टल ीतमगण्हवअण्पद पर आॅनलाइन पंजीकरण करवाकर रोजगार कार्यालय मे ग्रेडअप अकांउट हेतु प्रार्थना पत्र देना होगा। ग्रेडअप वैबसाइट पर बैंकिग, एसएससी, डिफेंस सर्विस, रेलवे परिक्षाओं से सम्बन्धित पूर्व प्रश्न पत्र, माॅक टेस्ट पेपर उपलब्ध हैं जिनसे प्रतियोगी परिक्षा की तैयारी की जा सकती है।