अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

रैडक्रास सोसायटी, षिव कांवड संघ एवं माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में माता मनसा देवी मंदिर परिसर नजदीक यज्ञषाला में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला 17 अक्तूबर- रैडक्रास सोसायटी, षिव कांवड संघ एवं माता मनसा देवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में माता मनसा देवी मंदिर परिसर नजदीक यज्ञषाला में रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इस षिविर में स्वैच्छा से श्रद्वालु रक्तदान कर रहे है। यह षिविर लगातार 24 अक्तूबर तक चलेगा।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रैडक्रास मुकेष कुमार आहूजा के मार्गदर्षन में आयोजित इस रक्तदान षिविर का उदघाटन रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने किया। उन्होंने रक्तदाताओं का बैज लगाकर सम्मानित किया और उन्हें विषेष भेंट भी प्रदान की। उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी कोरोना काल में रैडक्रास सोसायटी द्वारा लोगों को कोविड-19 के प्रति सचेत एवं जागरूक करने के साथ साथ रक्तदान के प्रति सेचत एवं जागरूक किया जा रहा है ताकि युवा स्वैच्छा से रक्तदान कर लोगों को जीवनदान दे सके।


सचिव ने बताया कि कोविड के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदर्षनी भी लगाई गई है जिसके माध्यम से पूरी जानकारी दी जा रही है। नवरात्र में रक्तदान करना बहुत ही पूण्य का कार्य है। इसलिए युवाओं को अवष्य ही रक्तदान करना चाहिए जिससे वे किसी अनजान व्यक्ति का जीवन बचाने में सहयोग कर रहे है।

https://propertyliquid.com