रिहोड़ गांव की नेहा शर्मा ने एचसीएस में चयन होने पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को मिठाई खिला कर की खुशी सांझा
– श्री गुप्ता ने नेहा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविश्य की करी कामना
-नेहा की उपलब्धि दूसरी बेटियों के लिए भी मिसाल-ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला, 7 फरवरी- बरवाला ब्लाॅक के रिहोड़ गांव की नेहा शर्मा ने आज हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता से उनके चण्डीगढ़ स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात की और एचसीएस में चयन होने पर श्री गुप्ता को मिठाई खिला कर अपनी खुशी सांझा की।
श्री गुप्ता ने इस उपलब्धि पर नेहा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। उन्होंने कहा कि नेहा ने एचसीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि नेहा की इस उपलब्धि का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत के साथ-साथ उनके माता-पिता को जाता है, जिसके लिए वे भी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि नेहा ने हरियाणा सविल सर्विस जैसी प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर यह साबित कर दिया है कि बेटियां आज बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं बल्कि लड़को के साथ कंधे से कंधा मिला कर अपनी प्रतिभा के बल पर प्रदेश और देश का नाम रोशन कर रही हैं। श्री गुप्ता ने आशा व्यक्त की कि नेहा मेहनत, लग्न व ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी। उन्होंने कहा कि नेहा की यह उपलब्धि दूसरी बेटियों के लिए भी एक मिसाल है।
नेहा शर्मा ने उनका मनोबल बढाने के लिए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि श्री ज्ञानचंद गुप्ता गरीब व जरूरतमंद बेटियों को पढाई के लिए वित्तीय व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। पहले भी उन्होंने बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए लैपटाॅप व किताबें खरीदने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार बिना खर्ची और पर्ची वाली सरकार है और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव और क्षेत्रवाद के सभी को रोजगार के समान अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार की पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया का ही नतीजा है कि आज गरीब से गरीब परिवारों के बच्चे भी अपनी प्रतिभा के दम पर सरकारी नौकरी हासिल कर रहे हैं।
नेहा ने बताया कि उन्होंने एचसीएस परीक्षा में 675 में से 338 अंक हासिल किए हैं और अब उनका लक्ष्य यूपीएससी को क्लीयर करना है। उन्होंने 2012 में पंचकूला जिला में 10वीं की परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर टाॅप किया था। 12वीं में उन्होंने 89 प्रतिशत और कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय से 2019 में पाॅलिटिकल साइंस की पढाई की थी और बेहतरीन अंक हासिल कर गोल्ड मेडलिस्ट रही थी। उनका सपना है कि वे गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करें। उनके पिता बलदेव राज किसान हैं और मां कुसुम लता हाउस वाईफ हैं।
इस अवसर पर नेहा के पिता बलदेव राज शर्मा, गांव रिहोड़ के पूर्व सरपंच गोगी शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, पूर्व मार्किट कमेटी के चेयरमैन अशोक शर्मा, सरपंच बरवाला ओमवीर राणा, पूर्व सरपंच बलजिंदर गोयल, पूर्व सरपंच अमित शर्मा भी उपस्थित थे।