MCC opens 'Rupee Store' at  Indira Colony Manimajra Community Centre, empowering communities*

रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला ने संभाला हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रशासक का पद

For Detailed News-

पंचकूला, 24 मार्च- पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों की अनुपालना करते हुए रिटायर्ड जस्टिस एच.एस. भल्ला ने हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के प्रशासक का पद संभाल लिया है।


यह जानकारी देते हुए जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसायटीज श्री गौरव शर्मा ने बताया कि पद संभालने के उपरांत प्रशासक ने सेक्टर-3 में स्थित ओलंपिक भवन का दौरा किया। इस दौरान पाया गया की भवन में मौजूद हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का कार्यालय उपयुक्त अवस्था में नहीं था और वहां के हालात दिन-प्रतिदिन के कार्यकलापों के लिये अनुकूल नहीं थे।

https://propertyliquid.com


अतः यह निर्णय लिया गया है कि हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन का अंतरिम कार्यालय हुडा फील्ड होस्टल, सेक्टर-6 में संचालित किया जायेगा।