राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

*राहगिरी में होगा मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया का एनर्जेटिक परफोरमेंस, विद्यार्थियों व कलाकारों की प्रस्तुति भी होगी आकर्षण का केन्द्र*

*राहगिरी में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए वन विभाग द्वारा 5 हजार पौधे किए जाएंगे वितरित*  

For Detailed

 *पंचकूला, 23 अगस्त ।* पंचकूला में होने वाली राहगिरी में अपने स्वैग का तड़का लगाने के लिए मशहूर सिंगर फाजिलपुरिया पहुंच रहे हैं। राहगिरी में फाजिलपुरिया द्वारा अपनी धमाकेदार प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों से आए विद्यार्थियों व कलाकारों द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। 

इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी पंकज नैन ने बताया कि राहगिरी में युवाओं के बीच पॉपुलर सिंगर फाजिलपुरिया द्वारा देशभक्ति पर आधारित प्रस्तुति देने के साथ साथ अपने अनूठे अंदाज में लोगों का मनोरंजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फाजिलपुरिया द्वारा राहगिरी में आने को लेकर पुष्टि कर दी है और वे 27 अगस्त को सैक्टर-5 स्थित इनर सर्किल रोड़ पर आयोजित होने वाली राहगिरी का हिस्सा बनेंगे। ‘लड़की ब्यूटीफुल‘ फेम फाजिलपुरिया अपने गु्रप के साथ पहुंचकर लोगों को फिटनेस बनाए रखने का मूलमंत्र भी देंगे। 

– *वन विभाग द्वारा वितरित किए जाएंगे 5 हजार पौधे* 

राहगिरी में वन विभाग द्वारा 3 अलग-2 प्रकार के पौधे भी वितरित किए जा रहे हैं। वन विभाग द्वारा नींबू , तुलसी तथा आवंले के पौधे वितरित किए जा रहे हैं। वन विभाग की टीम द्वारा ये पौधे निःशुल्क दिए जाएंगे। श्री नैन ने बताया कि राहगिरी में पहंुचने वाले बच्चों को तुलसी के पौधे वितरित किए जाएंगे। इसी प्रकार, राहगिरी में आने वाले लोगों को आंवला तथा नींबू के पौधे वितरित किए जाएंगे। राहगिरी के माध्यम से आमजन को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग पौधारोपण करें। 

इसी प्रकार, राहगिरी में जिला के विभिन्न राजकीय विद्यालयों  के विद्यार्थियों द्वारा हिमाचल का पारंपरिक नृत्य, हरियाणवी डांस, योग क्रियाएं, गिद्दा, रागिनी, नुक्कड़ नाटक, भागड़ा, हरियाणवी डांस सहित कई अन्य आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के निजी विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुति, हनुमान चालीसा पर धार्मिक प्रस्तुति, कॉन्टेपोरेरी ग्रुप डांस, शिवा स्तोतरम सेमी क्लासिकल डांस तथा अन्य आकर्षक प्रस्तुति दी जाएंगी। 

https://propertyliquid.com