गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 में 26 नवंबर को संविधान दिवस समारोह

रास्ते पर कब्जाकर निर्माण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करो – डा. यश गर्ग

उपायुक्त के निर्देश पर ममता, चम्पा की शिकायत का मौके पर हुआ निवारण, अब बनेंगे आयुष्मान व राशन कार्ड

उपायुक्त ने आज समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों की करी सुनवाई

For Detailed

पंचकूला, 24 जून – उपायुक्त डा. यश गर्ग ने रिटायर्ड कैप्टन यशपाल सिंह की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए गांव बागवाली में रास्ते पर कब्जाकर निर्माण करने वालों के खिलाफ केस दर्ज करने के डीडीपीओ को निर्देश दिए। उपायुक्त आज लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में आमजन की शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे।
उपायुक्त ने बागवाली निवासी रिटायर्ड कैप्टन यशपाल सिंह की शिकायत पर कानूनगो के माध्यम से रास्ते की निशानदेही करवाने के लिए निर्देश दिए थे। कानूनगो की रिपोर्ट में रास्ते पर कब्जाकर निर्माण होता हुआ पाया गया। प्रशासन द्वारा रास्ते पर निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए थे। फरियादी की दोबारा से शिकायत आई कि निर्देश के बावजूद भी ग्रामीण निर्माण कार्य को निरंतर कर रहा है। ऐसे में उपायुक्त ने जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी को ग्रामीण के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए निर्देश दिया।
डा. यश गर्ग ने राकेश की शिकायत पर जिला राजस्व अधिकारी को इंतकाल दर्ज करवाने और देरी होने की रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए। राकेश ने आरोप लगाया कि वो दो साल से इंतकाल दर्ज करवाने के लिए चक्कर लगा रहा है। अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उपायुक्त ने ग्राम पंचायत भोज कोटी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए निर्देश दिए कि गांव में अभी पानी के टैंकर भेजें जाए और शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। शिकायत में पंचायत ने बताया कि गांव के 200 लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। दो साल पहले गांव में बूस्टर तैयार किया गया है, टैंक बन चुका हैं, पाइप लाइन डल चुक हैं। एक छोटा टुकड़े के कारण सप्लाई रूकी हुई है।

पेंशन, आय समेत कई शिकायतों के मौके पर हुए समाधान
उपायुक्त ने विश्वकर्मा काॅलोनी पिंजौर निवासी ममता की शिकायत पर उसके परिवार पहचान में व्यवसाय बदलने के निर्देश दिए। इससे उसकी आय भी दुरूस्त हो गई। अब ममता का राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड भी बनना तय हो गया। इसी तरह सेक्टर-28 आशीयाना निवासी चम्पा की शिकायत पर उसके पीपीपी आईडी की आय दुरूस्त कर सभी लाभ दिए जाने सुनिश्चित किए गए। डा. यश गर्ग ने इंद्रपाल, शकुंतला की आयु वेरीफाई करवाकर उनकी बूढ़ापा पेंशन शुरू करवाई गई।

पीने के पानी की सप्लाई करने के निर्देश
उपायुक्त ने गांव खोलमोला के सरपंच जगतार सिंह की शिकायत पर जनस्वास्थ्य विभाग को गांव में पीने का पानी उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए। साथ ही मोटर खराब होने पर बैकअप का प्रबन्ध करने को कहा ताकि भविष्य में ग्रामीणों को 4-4 दिनों तक मोटर ठीक होने का इंतजार ना करने पड़े। साथ ही बिजली विभाग को जंगल की बजाए सड़क के साथ-साथ बिजली के खंभों को लगाने के निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने गांव जाखडी के ग्रामीणों की शिकायत पर कम वोल्टेज की समस्या का दूर करने के निर्देश दिए। गांव गढ़ी कोटाही निवासी सुनील कुमार की शिकायत पर ड्रोन सर्वे करवाने के लिए निर्देश दिए।

पुलिस को सौंपी मामले की जांच
उपायुक्त ने सेक्टर-21 पंचकूला निवासी प्रतीक शर्मा की शिकायत पर पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपियों के खिलाफ कबूतरबाजी का केस दर्ज किया जाए। शिकायत में धोखे से 9 लाख रूपये लेकर विदेश नहीं भेजने के आरोप लगाए हैं। अन्य मामले में शेरसिंह की शिकायत पर प्लाट का ड्रा करने की एवेज में धोखाधड़ी के आरोपी के खिलाफ पुलिस को जांच करने के  निर्देश दिए।
डा. यश गर्ग ने राजकुमारी की शिकायत पर पड़ोसियों के खिलाफ आज ही संज्ञान लेने के निर्देश दिए। शिकायत में महिला ने बताया कि पड़ोसी रोजाना शाम को शराब पीकर उन्हें परेशान करते हैं। खुद के गेट के साथ उसकी दीवार तक को नुकसान पहुंचा दिया।
उपायुक्त ने प्रमोद कुमार की शिकायत पर पुलिस को जांच करने के निर्देश दिए। शिकायत में आरोप लगाया कि एक युवक ने उसकी बेटी को सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान कर रहा है। धोखे से उसके खाते से पैसे भी निकाले लिए। शिकायत पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।

ये रहे मौजूद
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक, एसडीएम गौरव चैहान, नगराधीश मन्नत राणा, जिला राजस्व अधिकारी डा. कुलदीप सिंह, डीडीपीओ राजन सिंगला, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन समीर शर्मा समेत अधिकारीगण मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com