Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिविल अस्पताल में शिविर का किया आयोजन

For Detailed News

पंचकूला, 20 जुलाई- पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित नागरिक अस्पताल के जिला प्रारंभिक इंटरवेशन केन्द्र में आज राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे विभिन्न जन्मजात दोष से आॅपरेटिड बच्चों को बुलाया गया।


इस अवसर पर सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार व उप सिविल सर्जन डाॅ. शिवानी ने बच्चों को सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविश्य की कामना की। इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी तथा ट्रीटड बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित थे।


डाॅ. मुक्ता कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले के सभी सरकारी स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की मोबाइल हैल्थ टीम द्वारा 0 से 18 वर्ष  के बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाती है। इस कार्यक्रम के तहत जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियां व कमी व अक्षमता के बच्चों की स्क्रीनिंग की जाती है तथा विभिन्न जन्मजात दोष, जन्मजात बीमारियां व कमी के बच्चों को मोबाइल हैल्थ टीम द्वारा सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल जिला प्रारंभिक इंटरवेशन केन्द्र में रैफर किया जाता है। यहां स्पैशलिस्ट व प्रोफेशनल द्वारा बच्चों का इलाज किया जाता है। जन्मजात दोषों के इलाज के लिए तृतीयक देखभाल केंद्र (पीजीआई चण्डीगढ, फोर्टिस अस्पताल मौहाली, जीएमसीएच सेक्टर 32 तथा स्माइल ट्रेन क्लिनिक सेक्टर 34 चण्डीगढ़) में भेजा जाता है।

ttps://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 में अप्रैल से जून माह तक आंगनबाड़ी केन्द्रों में 12066 व सरकारी स्कूलों में 4990 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से कोंजेनिटल हर्ट डिज़ीज के 10, 1 कोर्नियल ओपेसिटी तथा 5 हियरिंग इंपेयरमेंट के बच्चों को हियरिंग ऐड दी गई। इस पर सरकार द्वारा लगभग 12 लाख 50 हजार रूपए की राशि खर्च की गई तथा बच्चों का निशुल्क इलाज करवाया गया।