सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 के लिये आवेदन आमंत्रित- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

10 अक्टूबर 2021 तक भेजे जा सकते है आवेदन – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 22 अगस्त- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद्, चण्डीगढ जिला बाल कल्याण परिषद्, पंचकूला के माध्यम से भारतीय बाल कल्याण परिषद्, नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय बाल बहादुरी पुरस्कार-2021 प्रदान किया जायेगा।

https://propertyliquid.com


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने बताया कि जिस किसी भी बच्चे ने 01 जुलाई 2020 से 30 सितम्बर, 2021 के दौरान कोई भी साहसिक व बहादुरी का कार्य किया हो, विशेषकर किसी की जान अपनी जान पर खेल कर बचाई हो और जिसकी उम्र घटना के दिन 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच हो, अपना आवेदन जिला बाल कल्याण परिषद् के कार्यालय में जमा करवा सकता है।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र का प्रारुप www.iccw.co.in से प्राप्त कर सकते है। इसके लिए आवेदन पत्र तथा अन्य शर्तों हेतू कार्यालय या ई-मेल balbhawanpkl14@gmail.com पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पात्र बच्चे अपना आवेदन पत्र भरकर 10 अक्टूबर 2021 तक जमा करवा सकते है।