IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत आयुष विभाग द्वारा, राजकीय माध्यमिक स्कूल धमाला पिंजौर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

-76 रोगियों को आयुर्वेदिक व 77 रोगियों को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं की वितरित

For Detailed News-

पंचकूला, 15 सितंबर- आयुष विभाग, जिला पंचकुला द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह, 2021 के तहत राजकीय माध्यमिक स्कूल धमाला पिंजौर में निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया गया।


           डा0 अमित शर्मा, आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारियों व डा0 मोनिका माटा, होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी ने उपस्थित लोगो को किशोेरावस्था, गर्भावस्था व धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार तथा कुपोषित बच्चों के ठीक खान-पान के बारे में जागरूक किया व खून की कमी को दूर करने के लिए पोषक आहार जैसे पत्तेदार सब्जियां,पनीर दाले, अंडा आदि को आहार में शामिल करने के बारे में विस्तृत चर्चा की।

https://propertyliquid.com


रितू मित्तल, योग विषेषज्ञा द्वारा सामान्य जीवन  में योग क्रियाओं  के महत्व तथा योग क्रियाओं से शरीर पर पड़ने वाले प्रभावो के बारे में बताया तथा 76 लोगो को योग क्रियाए करवाई।  इस कैम्प में 76 रोगियो को आयुर्वेदिक व 77 रोगियो को होम्योपैथिक निशुल्क औषधियाॅं वितरित की गई। कैम्प में लगभग 153 रोगियो को  औषधीयों के साथ-साथ स्वस्थ्य दिनचर्या के बारे में चिकित्सको द्वारा जानकारी दी गई ।
कैम्प में उपस्थित लोगो को औषधीय पौधों के उपयोग के बारे में जागरूक किया तथा लगभग 10 लोगांे को औषधीय पौधे जैसे कि सहिजन, गुडहल व तुलसी आदि वितरित किए गए।