Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

*राष्ट्रीय पोषण माह के तहत से राजीव कॉलोनी, सेक्टर 17 के स्लम एरिया में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 22 सितंबर- राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ.सविता नेहरा पोषण जिला संयोजक मीनू सहायक विकास  ने स्वास्थ्य विभाग की डॉ भारती व डॉ श्वेता के सहयोग से राजीव कॉलोनी, सेक्टर 17, पंचकुला के स्लम एरिया में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।  इस अवसर पर सभी बच्चों का एचबी टेस्ट तथा हाइट व वेट भी चेक किया गया। डॉ सविता नेहरा ने शिविर में आये बच्चों की माताओ को एनीमिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने  एवं बच्चों के खान पान पर  ध्यान दे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती हैं। शिविर में उपस्थित किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके। इस अवसर पर पोषण से संबंधित आईईसी मेटिरीयल का भी वितरण किया गया। इसके आलावा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 7 में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्डीनेटर मीनू द्वारा अनीमिया के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी जिसके  तहत अनीमिया के कारण, लक्षण, उसे रोकने व उससे बचने के उपायों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने  विद्यार्थियो को सुबह का पोषण से भरा नाश्ता, हरी, पत्ते दार सब्जियाँ, खट्टे,फल जिनसे हमे विटामिन ब भरपूर मात्रा में मिलता है- के महत्व के बारे में अवगत करवाया। इसके अलावा किशोरियों को साफ-सफाई व सैनिटेशन तथा खाने को सही प्रकार से पकाने के तरीको तथा उनसे मिलने वाले पोषण के बारे में विस्तार से बताया। पोषण से  मिलने वाले लाभ को अम्ल में लाने के लिए सभी अध्यापको तथा शिष्यों को प्रोत्सहित किया गया। उन्होंने बताया कि कैसे हम छोटी-छोटी चीजें जैसे कि गमले ,बोतल या थोड़ीसी जगह में पोषण वाटिका को बना सकते है। उन्होनें बताया कि इस तरह की पोषण वाटिका बनाकर हम अपनी दैनिक दिनचर्या में ज्यादा से ज्यादा पोषण ले सकते हैं। पोषण वाटिका में हम पालक ,धनिया ,मैथी , घिया , तोरी की बेल इत्यादी लगा सकते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा पोषण की रैली निकाली गई तथा जोर शोर से नारे लगा कर पोषण अभियान का प्रचार-प्रसार किया गया।

ttps://propertyliquid.com/