*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण जागरूकता व हेल्थ चेकअप कैंप का किया आयोजन

– एसडीएम डाॅ ऋचा राठी ने मुख्य अतिथि के के रूप में की शिरकत

– सही समय पर बीमारी का पता लगाने के लिए समय-समय पर स्वास्थ्य जांच जरूरी-एसडीएम

For Detailed

पंचकूला, 13 सितंबर- राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में पोषण जागरूकता हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम डाॅ ऋचा राठी ने मुख्य अतिथि के के रूप में शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने की।


 इस अवसर पर एसडीएम डाॅ ऋचा राठी जी ने भी अपना एचबी टेस्ट करवाके सभी को हेल्थ कैंप में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि सभी लोग अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के चैकअप करवाते रहें ताकि सही समय पर बीमारी का पता लग सके।


शिविर में स्वास्थ्य विभाग से डॉ० आरती व उनके सहायक द्वारा भाग लिया गया।


कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी का स्टाफ, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी का ,सुपरवाइजर का एचबी व हाइट, वेट चेक किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर में अन्य विभागों के  सभी कर्मचारियों  द्वारा एचबी व हाइट, वेट चेक करवाया गया।


 शिविर में आये सभी कर्मचारियों को रिफ्रेशमेंट भी दी गयी। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सविता नेहरा ने एसडीएम का कार्यक्रम में पधारने पर स्वागत किया तथा उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद किया।

ttps://propertyliquid.com/