उपायुक्त ने सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले के 1 लाख 93 हजार बच्चों को पिलाई गई एलबेंडाजोल

शेष बच्चों को 2 सितंबर को 2025 को माॅपअप राउंड में कृमि मुक्ति दवाई खिलाई जाएगी-डाॅ शिवानी

For Detailed

पंचकूला, 27 अगस्त- जिला में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दिवस के अंतर्गत 1 से 19 वर्ष तक के सभी सरकारी निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में बच्चो को उम्र के अनुसार पेट में होने वाले कीड़ो को मारने की दवाई/कृमि मुक्ति की दवाई खिलाई गई। सभी पंजीकृत, गैर-पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चों को यह दवाई आंगनवाडी केंद्रो में खिलाई गई।
डिप्टी सिविल सर्जन डा शिवानी ने सेक्टर-15 और 16 के स्कूलों का निरीक्षण किया और बताया की कृमि संक्रमण से बच्चो में कुपोषण व खून की कमी होती है, जिस से हमेशा थकावट बनी रहती है तथा शरीरिक व मानसिक विकास भी ठीक से नहीं हो पाता।
उन्होंने ने बताया कि कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए इन बातों का ध्यान रखें- आस पास सफाई रखे, खुले में शौच न करे, नंगे पाव न चलें, शौच के बाद अथवा खाना खाने से पहले साबुन से अच्छी तहर से हाथ धोए, साफ पानी में फल/सब्जिया धोये, नाखून साफ व छोटे रखे, बाहर खेलने के दौरान जूते चप्पल पहन के रखे।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिला पंचकुला में ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्रों के सभी सरकारी व निजी स्कूलों व आंगनवाडी केंद्रो और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में 1लाख 93 हजार बच्चो को कृमि मुक्ति दवाई खिलाई गई। उन्होंने बताया कि आज जो बच्चे दवाई लेने से छूट गए है, उन्हें 2 सितंबर को 2025 को माॅप अप राउंड में कृमि मुक्ति दवाई खिलाई जाएगी।

https://propertyliquid.com