राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला 9 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन को लेकर जिला की कार्य योजना तैयार की जाएगी ताकि अचानक होने वाले भूकम्प से निपटा जा सके।
उपायुक्त ने कहा कि काॅर्डिनेशन कांफ्रेस आॅन अर्थक्वेक इन हरियाणा को लेकर आयोजित वीसी के बाद जिला के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कमेटी के पास सभी प्रकार की आवश्यक सेवाओं, टेलिफोन, बिल्डिंग कटर आदि उपकरणों की सूची होनी चाहिए ताकि किसी भी रैस्क्यू आॅपरेशन के समय आसानी से उपयोग किया जा सके। इसके लिए जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया जिला की इंनवेंटरी तैयार करेंगें तथा उसमें सभी अधिकारियों से सांझा की जाए। उन्होंने कहा कि इंनवेंटरी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की गाईडलाईन अनुसार बनाई जाए तथा उसमें सुझावों को भी शामिल किया जाए।
उपायुक्त ने कहा कि आपदा पं्रबधन को लेकर जिला के अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसलिए उनकी सूची भी तैयार की जाए। वीसी में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन को लेकर जानकारी दी गई। जिला स्तरीय इंनवेंटरी में नीजि क्षेत्र की स्त्रोत भी शामिल किए जाएं तथा पूरी कम्युनिटी को जागरूक किया जाए। इसके अलावा संवेदनशील भी किया जाए ताकि अचानाक उनकी सेवाएं ली जा सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम पंचकूला धीरज चहल, कालका के एसडीएम राकेश संधु, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवर दमन सिंह, नगर निगम के संयुक्त सचिव सयमं गर्ग, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी सतपाल शर्मा, आईटीबीपी अधिकारी अवधेश नारायण, सेना अधिकारी एस एस वगेल, एसीपी सतीश कुमार, एचआरडीएफ के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।