राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर परिसर में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक हटाओ अभियान के दौरान श्री माता मनसा देवी मंदिर परिसर में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक एकत्रित करते उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
पंचकूला, 2 अक्तूबर-
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में आंतरिक शुद्धता और बाहरी स्वच्छता दोनो को बराबर महत्व दिया गया है। आत्मा की शुद्धता के लिए हम नवरात्रों के इन पवित्र दिनों में माता मनसा देवी जैसे पवित्र स्थलों पर आते हैं। इन दिनों में हम साफ और स्वच्छ रहकर विशेष व्रत, पूजा और ध्यान करते हैं। स्वच्छता भी हमारे लिए धर्म के समान ही हैं और हमारा कर्तव्य बनता है कि हम अपने आस-पास के परिवेश को भी शुद्ध और स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के प्रयोग को पूर्णतय समाप्त कर दिया जाए। श्री आहूजा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर माता मनसा देवी मंदिर परिसर में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक हटाओ अभियान के दौरान कार सेवकों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आज के दिन जिले के सभी गांवों में पंचायतों के सहयोग से पोलिथीन को एकत्रित किया जा रहा हैै। इस अभियान में युवाओं, विद्यार्थियों की मदद ली जा रही है। नगर निगम और नगर पालिका वाले क्षेत्रों में पार्षदों और अधिकारियों के सहयोग से हर गली और मोहल्ले से प्लास्टिक इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 10 तारीख तक एकत्रित प्लास्टिक एक जगह इकट्ठा किया जाएगा और इसके बाद इसका निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्लास्टिक को एकत्रित करने के पीछे हमारा उद्देश्य है कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के प्रयोग को सदैव के लिए समाप्त कर दिया जाए। इसके प्रयोग को प्रतिबंधित करने के लिए सजगता के साथ-साथ इसका प्रयोग करने वालों पर चालान करने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक ने हमारे नदी-नालों और तालाबों को अवरूद्ध कर रखा है। इसने हमारे प्राकृतिक वातावरण के सौंदर्य को बदरंग कर रखा है। न केवल इससे गंभीर बीमारियां फैली हैं अपितु चारों ओर कुरूपता का माहौल भी उत्पन्न हो रखा है। उन्होंने कहा कि बाकी सभी पदार्थ प्रकृति में घुलनशील हैं परंतु सिंगल यूज्ड प्लास्टिक प्रकृति के तत्वों में मिश्रित नहीं हो पाता है। इसको एक जगह इकट्ठा कर इसका निस्तारण किया जाएगा और इसका उपयोग सड़कें बनाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक को समाप्त करने के लिए पंचकूला जिला ने कमर कस ली हैै। प्रशासन, समाज सेवी संस्थाएं और सामान्य नागरिक आपसी समनवय से इस अभियान में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही खिलाड़ियो के लिए फिट इंडिया प्लोगिंग रन भी आयोजित की जा रही है। इन दोनो अभियानों का उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के लक्ष्य को पूरा करना है। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज्ड प्लास्टिक के प्रयोग को समाप्त कर ही हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं।
इस अवसर पर उपायुक्त और माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम एस यादव सहित अन्य कार सेवकों ने माता मनसा देवी परिसर के बाहर पोलिथीन एकत्रित कर साफ-सफाई की।
Watch This Video Till End….
Leave a Reply
Want to join the discussion?Feel free to contribute!