46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

रायपुररानी के अंदर भविष्य में सारे विकास कार्य अंतिम विकास प्लान के अनुसार ही होंगे।

For Detailed News-

पंचकूला 8 जून- जिला नगर योजनाकार विभाग की ओर से रायपुररानी के लिए 2031 के विकास प्लान को अंतिम रूप देकर जनता के दर्शनार्थ वैबसाईट tcpharyana.gov.in/developmentplan.htm पर डाल दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


जिला नगर योजनाकार ने बताया कि रायपुररानी के लिए यह विकास प्लान 2031 में 34 हजार की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए 13 मई 2020 को तैयार किया गया है। इस पूरे प्लान को दस सैक्टरों में बांटा गया है जिसमें रिहायशी, वाणिज्यि, औद्योगिक, परिवहन तथा संचार सार्वजनिक सुविधाएं तथा असार्वजनिक व खुले क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रायपुररानी के अंदर भविष्य में सारे विकास कार्य अंतिम विकास प्लान के अनुसार ही होंगे।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!