अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

रानियां हलके के गांवों में भी शहरी तर्ज पर होंगे विकास कार्य : रणजीत सिंह

सिरसा, 11 अगस्त।


                            प्रदेश के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि रानियां विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्य तथा जन सुविधाएं प्रदान करने में पीछे नहीं रहने दिया जाएगा और इस समय लगभग एक सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्य तथा जन सुविधाएं विस्तार की योजनाएं जारी हैं। इन योजनाओं के पूर्ण होने के पश्चात रानियां हलके में विकासात्मक रूप से बदलाव नजर आएगा।

For Detailed News-


              बिजली मंत्री ने मंगलवार को गांव गोबिंदपुरा, गांव नगराना, फकीरावाली थेहड़ी, रणजीतपुर थेहड़ी, संतावाली, जीवन नगर बालासर, अमृतसर खुर्द आदि गांवों में धन्यवादी दौरा कर ग्रामीणों का आभार जताया। दौरे के दौरान बिजली मंत्री का ग्रामीणों ने जोरदार अभिनंदर व स्वागत किया। मंत्री के धन्यवादी कार्यक्रमों में कोविड-19 के बचाव के मद्देनजर मॉस्क तथा सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। मंत्री के दौरे दौरान उनके साथ दीपक गाबा, राज गाबा, बूटा सिंह प्राचार्य, अश्वनी मिढा, बूटा सिंह सरपंच करीवाला, कुलदीप, नरेंद्र गाबा, मलकीत सिंह, सुखबीर सिंह सरपंच, गुरमीत सिंह सरपंच, नंबरदार कश्मीर चंद, पूर्व सरपंच हरनेक सिंह, कुलवंत सिंह, बलदेव सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


              उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ मूलभूत व बुनियादी सुविधाओं में रानियां हलके को पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। रानियां शहरी क्षेत्र के साथ-साथ हलके के प्रत्येक गांवों में भी समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण गांव में विकास कार्यों के लिए आपसी सहयोग व तालमेल के साथ कार्य करें ताकि क्षेत्र के विकास कार्यों को और अधिक तेज गति मिल सके। ग्रामीण सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता दें, इसके लिए एकजुटता से भाईचारा बनाते हुए इस दिशा में आगे बढें। प्रदेश सरकार के पास विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं है, गांव को कोई भी कार्य हो उसे प्राथमिकता के साथ करवाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

              बिजली मंत्री ने कहा कि जिस विश्वास व भरोसे के साथ आप लोगों ने मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुना है। इसके लिए मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा और इस भरोसे व विश्वास पर खरा उतरते हुए क्षेत्र के विकास के लिए 24 घंटे तत्परता से कार्य करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि यह आप लोगों का आशीर्वाद ही है कि रानियां रैली में भीड़ देखकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने क्षेत्र के विकास के लिए दिल खोलकर विकास कार्यों व जन सुविधाओं की सौगातें दी। कोरोना काल के चलते पूरा विश्व इस संकट के दौर से गुजर रहा है। लॉकडाउन के दौरान आर्थिक गतिविधियों का संचालन न होने के कारण विकास कार्य भी रूके हुए थे। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि कोविड-19 से बचाव के लिए उपाय व सावधानियों को अपनाते हुए आगे बढा जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी और विकास रूपी इस पहिए को अब रूकने नहीं दिया जाएगा।


              उन्होंने कहा कि रानियां क्षेत्र सरकार में हिस्सेदारी न होने के चलते विकास के मामले में अपेक्षाकृत आगे नहीं बढ पाया था। आप लोगों के सहयोग व आशीर्वाद से हम सरकार में भागीदार बने हैं। अब रानियां हलका के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में पांच वर्षों में समान रूप से रिकॉर्ड विकास कार्य करवाए जांएगे और कोई भी गांव विकास के मामले में अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि आपने मुझे विधायक बनाकर विधानसभा में भेजकर अपना काम कर दिया है और अब हलके का जनप्रतिनिधि एवं सरकार में केबिनेट मंत्री होने के नाते हलके का विकास करवाना में मेरी जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि रानियां शहर के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से से 100 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। आज से पहले रानियां हलके के लोग पेयजल के लिए टयूब्वैल पर निर्भर थे। इसके लिए रानियां शहर में नया जल घर बनाया जाएगा, जिस पर 50 करोड़ के करीब राशि खर्च होगी। जल घर के बनने के बाद लोगों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा। इसके साथ-साथ हलके गांवों में भी बिजली, पानी, बरसाती पानी निकासी की सुविधा के साथ-साथ सभी गलियों को पक्का करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव ग्रामीण क्षेत्र कोई गली कच्ची नहीं रहने दी जाएगी।


              बिजली मंत्री ने कहा कि बिजली संबंधी कोई भी समस्या नहीं रहने दी जाएगी। गांवों में जरूरत अनुसार नये ट्रांस्फार्मर लगवाने के साथ-साथ ढीली तारें बदली जाएंगी और नई तारे भी लगाई जाएंगी। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली मंत्री के समक्ष गलियों को पक्की करने, ट्रांस्फार्मर लगवाने, ढाणियों में बिजली की लाइन लगवाने, सीवरेज आदि बारे अपनी मांगे रखी। इन पर बिजली मंत्री ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव के जो भी विकास कार्य होंगे उन्हें प्राथमिकता से पूरा करवाया जाएगा। बिजली मंत्री ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को इन समस्याओं के निदान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।