अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह सैक्टर 5 परेड ग्राउण्ड में जिला के विभिन्न विभागों द्वारा बेहतरीन झांकियों प्रदर्शन किया।

For Detailed News-

पंचकूला 26 जनवरी। राज्य स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह मेें 26 जनवरी को सैक्टर 5 परेड ग्राउण्ड में जिला के विभिन्न विभागों द्वारा बेहतरीन झांकियों के माध्यम से राज्य स्तर पर हुए विकास कार्यो एवं जनकल्याणकारी नीतियों को दर्शाने वाली झांकियांें का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने अव्वल रहने वाली झांकियों की सराहना की। नवीन एवं नवीकरणीय विभाग द्वारा सोलर से चलने वाली गाड़ी व सौर ऊर्जा उपकरणों की बेहतरीन झांकी का प्रदर्शन किया। इसके अलावा पुलिस विभाग की झांकी में दुर्गा शक्ति एप का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने तथा डीआईटीए की झांकी में स्वामित्व योजना व भूमि रिकाॅड के डिजिटलाईजेशन एवं ग्रामीण क्षेत्रों का सशक्तिकरण दर्शाया गया।
गणतन्त्र दिवस समारोह में जनस्वास्थ्य विभाग की झांकी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिला में बनाए गए 30517 शौचालयों एवं स्वच्छता के प्रति तथा नागरिक संशाधन सूचना विभाग की झांकी में प्रत्येक व्यक्ति को परिवार पहचान पत्र बनवाने हेतू प्रेरित एंव सचेत किया गया। शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से स्वच्छ एंव प्रदूषण मुक्त पंचकूला, स्वास्थ्य विभाग की झंाकी में कोरोना से मुक्ति एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत करवाया गया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की झांकी में किसानों को प्रद्वत योजनाओं एवं पराली न जलाने का संदेश दिया गया।


राज्य स्तरीय समारोह में लीड बैंक पीएनबी की झांकी में बैंक आपके द्वार कार्य्रकम, परिवहन विभाग की झंाकी में बेहतरीन सेवाओं के साथ साथ बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की झांकी में प्रधानमंत्री मातृ वन्दन योजना व पोषणयुक्त और प्रोटीनयुक्त आहार के लेने प्रति नागरिकों को पे्रेरित किया गया। इसके अलावा एएससीओ की झांकी में जल सरंक्षण, वन विभाग की झांकी में हरियाली खुशहाली तथा कोविड वाटिकाओं की पे्ररणा दी गई। नगर निगम पंचकूला द्वारा जल का उचित उपयोग, स्वच्छ सर्वेक्षण तथा प्रदूषण नियंत्रण विभाग की झांकी में सेव प्लेनेट सेव लाईफ पर आधारित चित्रण दर्शाया गया।

https://propertyliquid.com