Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राज्य स्तरीय कला उत्सव में पंचकूला जिला की लड़कियों ने बढ़ाया जिले का मान

For Detailed News-

पंचकूला दिसंबर 5: राज्य स्तरीय कला उत्सव में पंचकूला की लड़कियों ने जिले का मान बढ़ाया है। कला उत्सव में जिला की दो लड़कियों ने पहला और एक लड़की ने तीसरा स्थान हासिल किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिंजौर के 2 विद्यार्थियों ने पहला और तीसरा स्थान हासिल किया है। राज्य स्तरीय कला उत्सव मे 9वी कक्षा की नगमा ने क्ले मॉडलिंग विजुअल आर्ट (3D) में प्रथम स्थान और 12वी कक्षा की लवली ने पारंपरिक खेल खिलौने बनाने में तीसरा स्थान हासिल किया था। वहीं वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरेली की 12वी कक्षा में पढ़ने वाली महक ने चित्रकला विजुअल आर्ट (2D) में प्रथम स्थान हासिल किया है। इन बच्चों ने कला के माध्यम से अपने राज्य की पारंपरिक कला को दिखाने की कोशिश की। यह कला मुकाबले हर साल एनसीईआरटी की तरफ से करवाए जाते हैं।
कला प्राध्यापक कंवलजीत कौर की देखरेख में बच्चों ने इन मुकाबलों की तैयारी की।

https://propertyliquid.com


स्कूल प्रिंसिपल श्री अनिल कुमार दलाल ने इस मौके पर बच्चों को आशीर्वाद और बधाईयां दी और सभी प्रकार के मुकाबलों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने, स्कूल और देश का मान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कला उत्सव के राष्ट्रीय स्तर पर मुकाबले दिसंबर में होंगे।