*MC Commissioner orders swift action to tackle Sector 35’s road and drainage concerns*

राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड में पंचकूला प्रदेश भर में शीर्ष पर

For Detailed

पंचकूला, 12 दिसंबर- निपुण हरियाणा के अंतर्गत नवंबर माह के राज्य स्तरीय एफ एल एन स्कोरकार्ड मे जिला पंचकूला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भर में शीर्ष स्थान बनाया है।


जिला पंचकूला में जिला एफ एल एन स्टीअरिंग कमेटी के अध्यक्ष उपायुक्त पंचकूला महावीर कौशिक के मार्गदर्शन एवं जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी पंचकूला संध्या मलिक की देख रेख में चल रहे इस कार्यक्रम में नवंबर माह के स्कोरकार्ड के प्रमुख बिन्दुओं की जानकारी देते हुए जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर असिन्द्र कुमार ने बताया कि स्कोर कार्ड में अध्यापकों द्वारा दक्षता अनुसार स्किल पास बुक भरने में 92 प्रतिशत नियमित कार्यपत्रक भरने में 99 प्रतिशत विद्यार्थियों के साप्ताहिक आंकलन भरने में 98 प्रतिशत कक्षा के प्रिंट रिच वातावरण बनाने में 94 प्रतिशत एवं डी पी आई रिव्यु आयोजन में 100 प्रतिशत स्कोर के साथ औसत 97 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है।  इस उपलब्धि से पंचकूला के पूरे शिक्षक वर्ग में खुशी की लहर है।


जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक ने इस उपलब्धि का पूरा श्रेय जिले के समस्त, विद्यालय मुखियाओं, प्राथमिक अध्यापकों एवं मेंटर्स को दिया।


जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, प्रधानाचार्य डाइट महा सिंधु ने इस अवसर पर पूरी पंचकूला टीम को बधाई दी।  फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमीरेसी कक्षा एक से तीन के विद्यार्थियों को गणित, हिंदी व अंग्रेजी विषय में निपुण बनाने की निदेशालय मौलिक शिक्षा विभाग हरियाणा की महत्त्वकांक्षी योजना है।

ps://propertyliquid.com