राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को लेकर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने निर्णय लिया है कि मनसा देवी मंदिर पंचकूला एवं कालका स्थित माता काली मंदिर को आगामी आदेशों तक श्रद्वालुओं के लिए बंद कर दिया गया है
प्ंाचकूला 17 मार्च- राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण को लेकर माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड ने निर्णय लिया है कि मनसा देवी मंदिर पंचकूला एवं कालका स्थित माता काली मंदिर को आगामी आदेशों तक श्रद्वालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी मन्दिरों के पुजारियों को 31 मार्च तक मन्दिरों मंे लगी सभी बडी एवं छोटी घण्टियों को उतारने के आदेश दिए गए है।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सभी श्रद्वालुओं के लिए माता मनसा देवी व कालका मंदिर का लाईव दर्शन श्राईन बोर्ड की वेबसाईट पर किए जा सकते है। इसलिए श्रद्वालुओं से घर बैठकर ही पूजा व दर्शन करने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने बताया कि श्रद्वालु वेबसाईट ीजजचरूध्ध्उंदेंकमअपण्वतहण्पद पर माता के सीधे लाईव पूजा पाठ व दर्शन कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 13 मंदिरों में अधिक श्रद्वालु अधिक आते है। इसलिए विशेषकर इन मंदिरों को बंद कर दिया गया है। इनमें माता मनसा देवी, काली माता मंदिर कालका, नैना देवी मंदिर कालका, चण्डी मंदिर, दुर्गा मंदिर सैक्टर 9 पंचकूला, दुर्गा मंदिर सैक्टर 11, शमलासन माता मंदिर रायपुररानी, माता दाती मंदिर रायपुररानी, काली माता मंदिर बनी, मोरनी, शमलासन माता मंदिर सामलोठा, मोरनी, शारदा माता मंदिर छोटा त्रिलोकपुर, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सैक्टर 6 पंचकूला, श्री दुर्गा मंदिर सैक्टर 7 पंचकूला शामिल है।
उपायुक्त ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मंदिरों में पूजा करने की बजाय घर पर बैठकर ही लाईव दर्शन एवं पूजा पाठ करें। इसके अलावा अभिभावकों को बच्चों के जन्म दिन, किट्टी पार्टी जैसे सामाजिक सामारोह करने से गुरेज करें ताकि इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आॅपन फुड स्टाल में खाते समय और सब्जी मण्डी में भी दूकानों के बीच दो मीटर दूरी रखे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!