Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने मे भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी दें अपना योगदान- मुख्यमंत्री

– मुख्यमंत्री वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों से हुए रू-बरू


–  भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी आॅनलाइन पोर्टल samarpan.haryana.gov.in पर पंजीकरण करवा गरीब कल्याण के विभिन्न कार्यों में राज्य सरकार के बने सहभागी-मनोहर लाल

For Detailed News-

पंचकूला, 9 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों से आहवान किया कि वे समाज की सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने मे अपना योगदान दें।


श्री मनोहर लाल आज चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ रू-बरू हुए।  


पंचकूला में मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में विशेष वयवस्था की गई थी, जहां उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह और भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों ने गहन रूचि लेकर श्री मनोहर लाल के संबोधन को सुना।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों ने देश व प्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों का अनुभव सार्थक सिद्ध हो सकता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि ऐसे भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी जो निस्वार्थ भाव से गरीब कल्याण के विभिन्न कार्यों में राज्य सरकार के सहभागी बनना चाहते हैं वे आॅनलाइन पोर्टलsamarpan.haryana.gov.in  पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है, जिनका चयन कर वे समाज सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर श्री मनोहर लाल ने सभी भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों को अपना परिवार पहचान पत्र बनाने का आग्रह भी किया ताकि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि उनके जुड़ने से समाज सेवा के कार्यों को ओर बल मिलेगा और योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिलने से हरियाणा और आगे बढेगा।


सेवारत व सेवानिवृत सैनिकों के कल्याण के मामले में हरियाणा दूसरे प्रदेशों के लिए एक मिसाल-ब्रिगेडियर सरजीत सिंह


इस अवसर पर पंचकूला जिला सचिवालय के सभागार मे उपस्थित ब्रिगेडियर सरजीत सिंह ने इस अनूठी योजना की शुरूआत के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और उन्हें आश्वस्त किया कि सभी भूतपूर्व सैनिक इस योजना में खुले दिल से अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सेवारत व सेवानिवृत सैनिकों के कल्याण के मामले में हरियाणा दूसरे प्रदेशों के लिए एक मिसाल है। उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश के सभी भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी samarpan.haryana.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा समाज सेवा के कार्यों में राज्य सरकार के भागीदार बनेंगे।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने सभी उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों का धन्यवाद किया।