Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राज्य सरकार किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित-मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल

-किसानों की फसल की खरीद के किए गए पुख्ता इंतजाम
-हर जिले में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों की लगाई गई है ड्यूटी-संजीव कौशल

For Detailed


 
पंचकूला, 3 अक्तूबर – हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने प्रदेशवासियांे को नवरात्रों की बधाई शुभकामना देते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं और किसानों की फसल की खरीद के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। श्री कौशल आज अपनी धर्मपत्नी श्रीमती नमीता कौशल के साथ श्री माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार पूरी तरह से समर्पित हैं और धान की खरीद के लिये मंडियों में सभी आवश्यक प्रबंध किये है। प्रदेश में धान की खरीद 1 अक्तूबर से आरंभ हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों में समुचित साफ सफाई की व्यवस्था की गई है और यहां आने वाले किसानों के लिये अटल योजना के तहत रियायती दरों पर पौष्टिक भोजन की व्यवस्था की गई हैं।


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मिलिंग का इंतनाम भी अच्छी प्रकार से किया गया है और व्यापारी भी इसमें सहयोग कर रहे हैं। गेटपास के संबंध में उन्होंने कहा कि सारी प्रक्रिया कंप्यूटराईज की गई है और किसानों को गेटपास की कोई भी समस्या नहीं आएगी।


मुख्य सचिव ने कहा कि फसल की खरीद को व्यवस्थित तरीके से करने के लिये हर जिले में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है। ये अधिकारी अपने-अपने संबंधित जिलो में कम से कम तीन दौरे करेंगे ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना आये।

tps://propertyliquid.com/