राज्य युवा आयोग हरियाणा के चेयरमैन मुकेश गोड़ ने नेशनल यूथ अवार्डिज के साथ आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता
-पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति तथा स्वच्छता अभियान से संबंधित मुद्दों पर काम करने के लिए यूथ अवार्डिज को वाॅल्ंिटयर नियुक्त किया गया
पंचकूला, 16 मार्च- राज्य युवा आयोग हरियाणा के चेयरमैन मुकेश गोड़ की अध्यक्षता में नेशनल यूथ अवार्डिज के साथ खेल निदेशालय, सेक्टर 3 पंचकूला के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाने और राष्ट्रीय/राज्य स्तरीय यूथ अवार्डीज के पहचान पत्र बनाने के संबंध में निर्णय लिया गया।
बैठक में नेशनल यूथ अवार्डीज तथा स्टेट यूथ अवार्डीज द्वारा समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए प्रदेश में जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया गया।
इन खिलाड़ियों को किया गया वालंटियर नियुक्त-
बैठक में पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण, जल संरक्षण, नशा मुक्ति तथा स्वच्छता अभियान से संबंधित मुद्दों पर काम करने के लिए टीमों का गठन किया गया तथा वालंटियर नियुक्त किए गए। पर्यावरण संरक्षण के लिए करनाल के प्रदीप मैहला को वालंटियर नियुक्त किया गया जबकि महिला सशक्तिकरण के लिए अंबाला की रेखा तथा रूचि व गुरूग्राम की ममता को वालंटियर नियुक्त किया गया। इसी प्रकार जल संरक्षण की दिशा सिरसा के डॉ. बलदेव तथा फूलकुमार को वालंटियर नियुक्त किया गया जबकि नशा मुक्ति के लिए जींद के सत्यवान व कुरूक्षेत्र की गुरमिंदर को तथा स्वच्छता अभियान के लिए करनाल के राजीव कुमार शर्मा, जींद के सुभाष ढिगाना व करनाल के मामुराम को वालंटियर के तौर पर यह जिम्मेदारी दी गई है।