IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

*राज्य में मधुमेह और उच्च रक्तचाप रोगियों में हो रही बढौतरी-डा. रणदीप पूनिया*

*उचित खानपान, सैर, योग से ही ऐसे रोगों से बचाव*

For Detailed

पंचकूला 20 मई – स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डा. रणदीप पूनिया ने कहा कि राज्य में गैर संचारी रोगों से पीडित रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में लगभग 12.7 प्रतिशत लोग मधुमेह से ग्रस्ति है और 23.1 प्रतिशत लोग उच्च रक्तचाप से पीड़ित हंै। इसलिए ऐसे लोगों को समय पर सही उपचार लेना चाहिए। 

स्वास्थ्य महानिदेशक सामान्य अस्पताल सैक्टर 6 में स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा गैर संचारी रोगों की जांच के लिए आयोजित स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी गैर संचारी रोग मधुमेह, उक्त रक्तचाप, मुंह, दांतों, छाती व सरवाइकल कैंसर आदि स्वस्थ जीवनशैली एवं सही खानपान न अपनाने के कारण बढ रहे है। उचित खानपान पर ध्यान रखकर ही ऐसे संचारी रोगों से बचा जा सकता है।

महानिदेशक ने कहा कि शिविर में स्वास्थ जांच के अतिरिक्त सही जीवनशैली और खानपान एवं अन्य विषयों पर काउसिलिंग भी प्रदान की गई। कर्मचारियो के स्वास्थ्य जांच के अतिरिक्त लैब जांच एंव कैंसर जांच भी की गई। अस्पताल के डाॅैक्टरो, अधिकारियों, फिजिसियन, सर्जन, गाइनिकोलोजिस्ट, दन्त चिकित्सक व लैब के स्टाफ ने जिला व राज्य गैर संचारित रोग विभागों व नर्सिंग आफिसरों ने शिविर को सफल बनाया तथा स्वास्थ्य निदेशालय का स्टाफ भी शिविर में शामिल रहा।  

स्वास्थ्य शिविर को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रक्तचाप को स्टीक रूप से मापें और इसे नियंत्रित रखते हुए लम्बे समय तक जीवित रहें। नियमित व्यायाम और योग से शरीर का उचित वजन बनाए रखें तथा संतुलित आहार लें जिसमें नमक का कम उपयोग करें। इसके अलावा शराब एवं तम्बाकू आदि के सेवन से भी परहेज रखें। अनियंत्रित रक्तचाप आघात, दिल का दौरा, गुर्दे के रोग, अंधापन, जैसे जोखिम को बढाता है। शिविर में 175 कर्मचारियों एवं चिकित्सकों की स्वास्थ्य जांच की गई। 

इस अवसर पर महानिदेशक डा0 जे0 एस0 पुनिया, निदेशक डा0 मनीष बंसल, निदेशक गैर संचारी रोग शाखा डा0 कुलदीप गौरी, जिला नोडल अधिकारी पंचकूला, डा0 मनकीरत, राज्य नोडल अधिकारी डा0 ओमपाल सैनी व डा0 गिरिश अत्री तथा सिविल सर्जन पंचकूला डा0 मुक्ता कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com