*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली का बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2019-20) का परिणाम बहुत अच्छा रहा।

For Detailed News-

पंचकूला, 22 जुलाई- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खटौली का बारहवीं की बोर्ड परीक्षा (सत्र 2019-20) का परिणाम बहुत अच्छा रहा। इस वर्ष कुल 22 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी जिसमें से कोई भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ। इन सभी विद्यार्थियों में दया 451 अंक लेकर प्रथम स्थान पर रही। अंजलि 442अंक लेकर दूसरे व ईश्वर 432अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों में अच्छे परीक्षा परिणाम की वजह से खुशी की लहर है।यह उत्तम परीक्षा परिणाम एक ओर जहां विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम का नतीजा है वहीं दूसरी ओर इन्हें पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों (श्रीमती नूतन श्हिन्दीश्श्श्रीमती सुनीता ष्अंग्रेजीष्श्रीमती सुनीता राजनीति शास्त्र ष् श्री मती ष्संगीताष्इतिहासष्श्री सिंह रामष् अर्थ शास्त्र ‘‘श्री गुरदीप सिंह ‘‘पंजाबी ‘‘श्री रणधीर‘‘ संस्कृत‘‘श्री रमन कुमार ‘‘शारीरिक शिक्षा‘‘श्री भूपेश ‘‘स्पोर्ट्स ‘‘श्रीमती अनुराधा आई०टी०) के अथक प्रयासों व कड़ी मेहनत के साथ साथ प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द के कुशल नेतृत्व व उत्कृष्ट मार्गदर्शन का भी परिणाम है। प्रधानाचार्या श्रीमती रूमा आनन्द ने इस उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर सभी विद्यार्थियों, उनके माता-पिता तथा सभी अध्यापकों को हार्दिक बधाई दी है।

https://propertyliquid.com/