राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 को सोंदर्य कर्ण प्रतियोगिता में मिला जिले में प्रथम स्थान
पंचकूला जनवरी 28: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 को सोंदर्य कर्ण प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त आने पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया I
पुरस्कार विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल व उप प्रधानाचार्य श्री मति नीलम शर्मा ने प्राप्त किया l
श्री संजीव अग्रवाल ने बताया कि सोंदर्य कर्ण प्रतियोगिता में सर्व प्रथम खंड स्तर पर सभी विद्यालयों में विभाग द्वारा गठित टीम के सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालयों में न केवल प्रांगण में सफाई व्यवस्था देखी गई अपितु गमलो की स्थिति, शौचालय में सफाई, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि का विस्तार से अध्ययन किया गया l तत्पश्चात खंड स्तर पर विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ l उसके बाद जिला पंचकुला के चारों खण्डों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों का पुनः निरीक्षण किया गया l तत्पश्चात इस प्रतियोगिता में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया l उन्होंने कहा कि यह स्थान स्टाफ के सभी सदस्यों के सहयोग के कारण ही प्राप्त हुआ है l