*MCC Issues Challan to PNB Bank, Sector 17 for Littering in public place*

राजकीय महाविद्यालय रायपुररानी में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के संबंध में दी जानकारी

For Detailed

पंचकूला मार्च 14: खंड रायपुररानी के राजकीय महाविद्यालय में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को जल जीवन मिशन के संबंध में जानकारी दी गई। जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन से जिला सलाहकार आरजू चौधरी ने बताया की विभाग द्वारा घरों में उपलब्ध करवाए जा रहे पीने के पानी को नल लगाकर सुरक्षित रखें और पानी को बर्बाद ना करें। पीने योग्य पानी को सहेज कर रखें ताकि आने वाली पीढ़ी को भी पीने का पानी पर्याप्त मात्रा में मिल सके ।
इस मौके पर खंड समन्वयक बरवाला नरेंद्र मोदगिल ने बच्चों को जल बचाने के छोटे-छोटे तरीके बताएं और कहा की पानी को केवल बचाया जा सकता है बनाया नहीं जा सकता ।खंड समन्वयक रायपुर रानी पाल सिंह ने भी अपने विचार रखे । उप निदेशक प्रदीप कुमार नेहरू युवा केंद्र संगठन पंचकूला ने बच्चों को कैरियर गाइडेंस और नशा मुक्ति कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी । इस अवसर पर कॉलेज के प्रोफेसर स्वाति पूजा बिश्नोई एवं राकेश गहलोत और अन्य अध्यापक उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/