In-Depth Discussions and Special lecture Mark Day 2 of the 14th Annual International CESI Conference

राजकीय महाविद्यालय कालका की में सोहा आशा के बीजः स्थिरता के दृष्टिकोण, परिवर्तन की ओर कदम प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

पंचकूला, 29 नवंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में सोहा आशा के बीजः स्थिरता के दृष्टिकोण, परिवर्तन की ओर कदम प्रदर्शनी का सफल आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ सरस्वती देवी के समक्ष दीप प्रज्वलित करके और सरस्वती वंदना के साथ किया गया। प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि एडिशनल एंड सेशन जज पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट सुभाष चंद्र सिरोही रहे। प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि सीड्स ओफ होप एंड एक्शन प्रदर्शनी एक प्रेरणादायक प्रदर्शनी है। यह जीवन के बाकी समुदाय के साथ हमारे अंतर संबंध और करुणा के हमारे क्षेत्र को व्यापक बनाने की आवश्यकता पर जोर देती है। यह दर्शकों को शक्तिहीनता की भावनाओं पर काबू पाने के लिए प्रोत्साहित करता है और इस तथ्य पर प्रकाश डालता है कि एक अकेला व्यक्ति सकारात्मक बदलाव की शुरुआत कर सकता है। प्रस्तुत प्रदर्शनी भारत सोका गकाई द्वारा आयोजित की गई ।इस प्रदर्शनी में प्रकृति के साथ मनुष्य की अंतर संबंध और दयालु होने की आवश्यकता पर जोर दिया गया। इसने दर्शकों को सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया और इस तथ्य पर प्रकाश डाला कि व्यक्ति बदलाव ला सकता है। 26 पैनल वाली सोहा प्रदर्शनी ने टिकाऊ जीवन के लिए एक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया और विभिन्न देशों के उन व्यक्तियों को प्रदर्शित किया जिन्होंने दुनिया को बदलने वाले सामान्य लोगों के कार्यों का चित्रण करते हुए प्रभाव डाला है। इस प्रकार एक की शक्ति को सामने लाया गया है। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों को प्रेरित करने, सीखने, प्रतिबिंबित करने, सशक्त बनाने, कार्य करने और नेतृत्व करने के लिए प्रेरित किया गया। राजकीय महाविद्यालय असंध के प्राचार्य प्रोफेसर सुशील कुमार और रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कुलदीप थिंद, रिटायर्ड प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल ने प्रदर्शनी में भाग लिया और विद्यार्थियों को प्रेरित किया। प्रदर्शनी के अंतर्गत सोफिया कॉन्वेंट स्कूल कालका, विवेकानंद मिलेनियम स्कूल और डी.ए.वी स्कूल सूरजपुर के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। सोहा प्रदर्शनी का आयोजन विज्ञान संकाय के डीन प्रोफेसर डॉक्टर रामचंद्र और संयोजक प्रोफेसर डॉक्टर नीरु के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com