*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

राजकीय महाविद्यालय कालका के प्रांगण में विश्व ओजोन दिवस का हुआ आयोजन

पंचकुला, 19 सितंबर

For Detailed


राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस दिन का मुख्य उद्देश्य पृथ्वी की ओजोन स्तर की सुरक्षा को जागरूकता दिलाना है। ओजोन परत धरती की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि यह विषयांकुशक गैस होती है जो हानिकारक अल्ट्रावायलेट  को रोकती हैं। ओजोन स्तर की सुरक्षा बनाए रखना हमारे और आने वाली पीढियों के लिए महत्वपूर्ण है ताकि हम और हमारी पृथ्वी स्वस्थ रह सके। विश्व ओजोन दिवस 2023  की थीम है मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल ओजोन परत को ठीक करना और जलवायु परिवर्तन को कम करना। प्रस्तुत कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका परिणाम इस प्रकार है प्रथम स्थान पर बीकॉम प्रथम वर्ष के पवन और बीकॉम द्वितीय वर्ष के कार्तिक रहे। द्वितीय स्थान पर बीकॉम प्रथम वर्ष की नेहा और बीकॉम ऑनर्स की सृष्टि शर्मा और बीकॉम प्रथम वर्ष के विकास रहे। तृतीय स्थान पर बीकॉम ऑनर्स की निष्ठा शर्मा, बीकॉम द्वितीय वर्ष की दृष्टि, बीकॉम ऑनर्स की प्रिया तथा बीकॉम ऑनर्स की कुमारी साक्षी रही। प्रस्तुत कार्यक्रम इको क्लब की प्रभारी डॉक्टर बिंदु रानी और क्लब के सदस्य डॉ सुमन और डॉक्टर चेतना के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com