PU Laws Department Celebrates National Law Day

राजकीय महाविद्यालय कालका में भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन

For Detailed

पंचकूला अप्रैल 13: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जलियांवाला बाग हत्याकांड में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने हेतु भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्राचार्या कामना ने विद्यार्थियों को देश के इतिहास की महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया तथा उनमें देशभक्ति की भावना का संचार किया। कुल 9 स्वंयसेवकों ने भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रस्तुत कार्यक्रम राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ सरिता रानी और प्रोफेसर सोनू के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया। विद्यार्थियों को देश सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीए द्वितीय वर्ष के हरिंदर कुमार ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान पर संजना बी.ए. द्वितीय वर्ष रही और तृतीय स्थान पर बीएससी प्रथम वर्ष की माही कुमारी रही। कुल 50 स्वयं सेवक प्रतियोगिता में उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल के सदस्य प्रोफेसर आशीष कुमार , प्रोफेसर प्रदीप कुमार एवं प्रोफेसर सोनू रहे।

https://propertyliquid.com/