*MC Chandigarh organizes mass Swachhata pledge ceremony across 125 schools under “Swachhotsav” initiative*

राजकीय महाविद्यालय कालका में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया।

पंचकूला, 15 अगस्त- राजकीय महाविद्यालय कालका में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया।

For Detailed News-


इस अवसर पर काॅलेज की प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता मिली थी। इस दिन हम उन महान् योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं, जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि आज भारत को आज़ाद हुए कई दशक हो चुके हैं। भारत देश हर मोेर्चे पर  दुनिया भर में अपनी धाक जमा रहा है। विज्ञान, टेक्नोलाॅजी, आर्थिक, कृषि, शिक्षा, साहित्य, खेल समेत कई क्षेत्रों में भारत तरक्की कर चुका है। दुनिया भारत की ओर देख रही है। हाल में भारत ने ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। भारत के नीरत चोपड़ा ने भाला फेंक में गोल्ड मेडल जीता है और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू, रेस्लर रवि कुमार दहिया ने सिल्वर मेडल जीता है। महाविद्यालय में एनसीसी (गल्ज़ विंग) के इंचार्ज लेफ्टिनेंट यशवीर के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा परेड का भव्य प्रदर्शन किया गया। सब ने राष्ट्रगान गाया। काॅलेज परिसर देश भक्ति के गीतों से गूंज उठा।