*MC Chandigarh seeks public feedback on ₹500 monthly car parking pass proposal*

राजकीय महाविद्यालय कालका में वाणिज्य विभाग की ओर से एक व्याख्यान का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 17 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में वाणिज्य विभाग की ओर से एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।


मुख्य वक्ता जसपाल सिंह मलिक, एसोसिएट प्रोफेसर ,पीजी कॉलेज कैथल ने ‘दृष्टिकोण और व्यवहार जो सफलता की ओर ले जाता है’ विषय पर विद्यार्थियों को संबोधित किया।


उन्होंने सभी विद्यार्थियों को जीवन के पहलुओं से अवगत करवा कर उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छी किताबें पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
दूसरे वक्ता डॉ प्रोफेसर शैलेंद्र मान रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को बी.एड की प्रासंगिकता वाणिज्य के विद्यार्थियों के लिए विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के प्रति जागरूक किया।
सभी विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ दोनों वक्ताओं को सुना और अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए उत्साहजनक प्रश्न भी पूछे।


प्रस्तुत व्याख्यान का आयोजन वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र अटवाल, प्रोफेसर जसपाल सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर शीतल मंगला के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में हुआ।

ps://propertyliquid.com