*भूड स्कूल में युवा संसद का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में इंटर कालेज आॅनलाईन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया।

पंचकूला 15 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में इंटर कालेज आॅनलाईन प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इसमें अर्थशास्त्र विभाग की प्रो0 ईना आहूजा ने विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया।

For Detailed News-


आॅनलाईन प्रतियोगिता में प्रदेश व चण्डीगढ के कई महाविद्यालयों के 266 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में अर्थशास्त्र विषय से संबधित प्रश्नों के बारे में पूछा गया। प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय सैक्टर 14 पंचकूला की बीए फाईनल की छात्रा सुनयना, व गुरू गोविंद सिंह कालेज चण्डीगढ की बीकाॅम के छात्र अभिषेक सिंगला, तथा सी,एच,आई,एस, के एम बी छंद की छात्रा सपना देवी ने तीसरा स्थान पाया।

https://propertyliquid.com

प्र्रतियोगिता में पं एन आर एस राजकीय महाविद्यालय रोहतक के छात्र उमेश कुमार को पहला सांत्वना पुरस्कार व ए जी जी एस कालेज सैक्टर 26 चण्डीगढ की छात्रा आयुषी गुप्ता को दूसरा सांत्वना पुरस्कार मिला। सभी विजेताओं को ई सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।