Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

राजकीय महाविद्यालय कालका में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा के प्रधान  सचिव श्री विजेंद्र कुमार ने प्रदर्शनी का  अवलोकन किया । सेवानिवृत प्रिंसिपल श्रीमती कुसुम आध्या ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर काॅलेज की प्राचार्या श्रीमती कामना भी उपस्थित थी।


श्री विजेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए मॉडल की प्रशंसा की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके द्वारा तैयार किये गये माॅडल के बारे में प्रश्न पूछे और उन्हें प्रोत्साहित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में जीव विज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, रसायन विज्ञान विभाग, भौतिक विज्ञान विभाग, भूगोल विज्ञान विभाग और कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया और कई तरह के मॉडल प्रदर्शित किए।


 जीव विज्ञान के विद्यार्थियों ने स्ट्रक्चर ऑफ डीएनए, स्मोगः एन इमर्जिंग रीजन ऑफ लंग कैंसर, एंटीबॉडीस  द वेपंस ऑफ डिफेंस, एवोल्यूशन ऑफ रेप्टाइल्स आदि पर आकर्षक मॉडल बनाए। वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों ने एप्लीकेशन ऑफ एलगी इन द चेंजिंग वर्ल्ड, मशरूम कल्टीवेशन आदि पर मॉडल बनाएं। रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों ने ए सलूशन टू पोलूशन, अल्टरनेटिवस टू केमिकलस, एक्सट्रैक्शन ऑफ सिलिका एंड इट्स यूजेस ,एवरी ड्रॉप काउंट्स, टेंपरेचर रेगुलेशन वाइया नेचर आदि पर मॉडल बनाएं । भौतिक विज्ञान के विद्यार्थियों ने वर्टिकल एक्सिस विंड टरबाइन, जिओ थर्मल हीट पंप, काइनेटिक टाइलस, गाडलेस रेलवे क्रॉसिंग, स्मार्ट रोड सेफ्टी एंड माउंटेंस आदि विषयों पर मॉडल बनाएं । भूगोल विज्ञान के विद्यार्थियों ने एफॉरेस्टेशन ,वोल्केनो, सोलर ड्रिप इरिगेशन, डिजरटिफिकेशन विषयों पर मॉडल बनाए। कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों ने कॉलेज वेबसाइट माडन, ऑल इन वन वेब कैलकुलेटर विषय पर मॉडल बनाएं।


प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी डॉ रामचंद्र डीन साइंस, डॉक्टर नीरू कन्वीनर साइंस सोसाइटी, प्रोफेसर भूप सिंह, प्रोफेसर गुलशन, डॉ इंदु, डॉक्टर बिंदु रानी, डॉक्टर गुरप्रीत, प्रोफेसर कशिश, प्रोफेसर शबनम, प्रोफेसर सोनिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में लगाई गई।

ps://propertyliquid.com