55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राजकीय महाविद्यालय कालका में मेगा स्वच्छता अभियान का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 20 अक्तूबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में मेगा स्वच्छता अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।


इस संबंध में जानकारी देते हुए परोफेसर डॉक्टर बिंदु ने बताया कि 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान 2.0 चलाया जा रहा है, जिसमें एनएसएस की लड़कियों और लड़कों की दोनों यूनिट के सभी स्वयं सेवकों द्वारा अपने घर, आस-पड़ोस, गांव, बाजार, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल आदि से कूड़ा तथा एकल उपयोग प्लास्टिक  एकत्रित किया गया। स्वच्छता ड्राइव में 160 स्वयं सेवकों ने भाग लिया।


 उन्होंने बताया कि सभी ने मिलकर कॉलेज के सभी ब्लॉक की सफाई की। इस तरह स्वच्छता अभियान 2.0 के अंतर्गत महाविद्यालय, कम्युनिटी, गांव, बस स्टैंड, बाजार इत्यादि की सफाई की गई। परिणामस्वरूप लगभग 100 किलो कूड़ा एकत्रित हुआ, जिसे नगर पालिका परिषद कालका के मुख्य स्वच्छता निरीक्षक मदन लाल को डिस्पोजल के लिए सौंप दिया गया।


उन्होंने बताया कि प्रस्तुत स्वच्छता अभियान एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर सरिता रानी और प्रोफेसर सोनू कुमार के नेतृत्व में कराया गया। प्रस्तुत कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित डॉक्टर प्रदीप कुमार वैदिक रिसर्चर रहे। इस प्रकार राजकीय महाविद्यालय कालका की राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट ने स्वच्छता अभियान को एक जन आंदोलन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

tps://propertyliquid.com/