राजकीय महाविद्यालय कालका में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
पंचकूला, 15 अगस्त- राजकीय महाविद्यालय कालका में 75 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या कामना ने ध्वजारोहण किया और सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि यही वह दिन है जब भारत अंग्रेजों की बेडियों से मुक्त हुआ था। स्वतंत्रता दिवस भारतवर्ष का राष्ट्रीय पर्व है। भारत देश 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से मुक्त हुआ और एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव भी मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज के दिन हम उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिये। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है । यहां की संस्कृति और सभ्यता को हमें नमन् करना चाहिए। इस शुभ अवसर पर राष्ट्र निर्माण, देश के विकास और सम्मान बनाए रखने का हम सभी संकल्प लेते हैं।
कार्यक्रम में एनसीसी विंग के इंचार्ज कैप्टन यशवीर और लेफ्टिनेंट गुरप्रीत के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में एनसीसी के विद्यार्थियों ने भव्य परेड का आयोजन किया गया।
प्रस्तुत कार्यक्रम प्रोफेसर डॉ कुलदीप बेनीवाल (डिप्टी डायरेक्टर खेल विभाग) प्रोफेसर सुशील कुमार , प्रोफेसर नीना शर्मा , प्रो डॉक्टर बिन्दू और प्रोफेसर रविंदर कुमार के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।