55 Years vs 11 Years – Congress only showed dreams to the Poor, while Double-Engine Government Turned them into Reality- CM

राजकीय महाविद्यालय कालका में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा भारतीय अर्थव्यवस्था और विभिन्न विकासात्मक योजनाएँ विषय पर करवाई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

For Detailed News

पंचकूला, 9 मई- राजकीय महाविद्यालय कालका में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का विषय भारतीय अर्थव्यवस्था और विभिन्न विकासात्मक योजनाएँ रहा।


यह प्रतियोगिता अर्थशास्त्र विभाग की प्रो० इना आहूजा और प्रो अर्चना सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।


इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में मिश्रित अर्थव्यवस्था है, जिसमें निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सह अस्तित्व है। उन्होंने कहा कि योजना आयोग का प्रमुख कार्य एक ऐसी योजना का निर्माण करना था, जो देश के संसाधनों का कुशल एवं संतुलित रूप से उपयोग कर सके।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि अर्थशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बी० कॉम प्रथम (आनर्स) के पीयांशु ने प्रथम स्थान, बी०कॉम- प्रथम (आनर्स) की बरिन्दर कौर ने द्वितीय स्थान और बी कॉम प्रथम (आनर्स) की आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि बी कॉम प्रथम की स्नेहा और अंजली को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।