राजकीय महाविद्यालय कालका में ‘‘अर्थशास्त्र में रोजगार के अवसर और संभावनाएं’’ विषय पर व्याख्यान का किया आयोजन
पंचकूला, 16 जनवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में ‘‘अर्थशास्त्र में रोजगार के अवसर और संभावनाएं’’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रस्तुत व्याख्यान अर्थशास्त्र विभाग और प्लेसमेंट सेल के संयोजक संयोजन से किया गया।
मुख्य वक्ता पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ ़ की सहायक प्रोफेसर डॉ स्मिता शर्मा रही। डॉ स्मिता शर्मा ने ऑनलाइन माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अर्थशास्त्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। इसमें सरकारी नौकरी से लेकर निजी क्षेत्र में रोजगार के अनेक अवसर हैं। अर्थशास्त्र में बीए पास, बीए ऑनर्स, पीजी की डिग्री लेने वाले स्कूल शिक्षक, कॉलेज व्याख्याता, आईएएस अधिकारी, बन सकते हैं। इसके अलावा विभिन्न वित्तीय संस्थाओं और बैंकों में अर्थशास्त्री बन सकते हैं। रिसर्च संस्थानों में अध्ययन भी बन सकते हैं भारतीय आर्थिक सेवा परीक्षा पास करके भारतीय वित्त मंत्रालय व आर्थिक मंत्रालय के विभिन्न विभागों नीति आयोग में अधिकारी बन सकते हैं तथा रिजर्व बैंक बड़ी संख्या में अर्थशास्त्रियों की भर्ती करता है। इसके साथ-साथ जिन छात्रों को पूंजी बाजार मुद्रा बाजार कमोडिटी बाजार और म्यूचुअल सेवा क्षेत्र का कुछ ज्ञान है, वे निवेश सलाहकार के रूप में काम कर सकते हैं। अर्थशास्त्र के विद्यार्थी स्वतंत्र आर्थिक सलाहकार भी बन सकते हैं। तथा आर्थिक पत्रकारिता का क्षेत्र भी बहुत व्यापक है।
प्रस्तुत ऑनलाइन व्याख्यान प्लेसमेंट सेल के वरिष्ठ प्रोफेसर राकेश गोयल, श्रीमती सुनीता चौहान और अर्थशास्त्र विभाग की श्रीमती ईना और श्रीमती अर्चना सोनी के मार्गदर्शन तथा दिशानिर्देशन में किया गया।