राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

राजकीय महाविद्यालय कालका में व्याख्यान का किया आयोजन

For Detailed News-

पंचकूला, 22 दिसंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका के प्राचार्य श्रीमती प्रमिला मलिक की अध्यक्षता में व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मीनाक्षी प्रोफेसर मीनू और प्लेसमेंट सेल की वरिष्ठ प्रोफेसर राकेश गोयल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

https://propertyliquid.com


 मुख्य वक्ता डॉ दीप्ति गुप्ता (अंग्रेजी विभाग और संस्कृत अध्ययन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में प्रोफेसर) ने अंग्रेजी भाषा और साहित्य में रोजगार की संभावनाएं विषय पर व्याख्यान दिया। डॉ दीप्ति गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में इंटरनेशनल मार्केट के लिए सबसे अधिक शक्तिशाली भाषा अंग्रेजी ही है। अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा है और अंग्रेजी से स्नातक व स्नातकोत्तर डिग्री लेने के बाद मीडिया सेक्टर में भी करियर बनाया जा सकता है। इंग्लिश टीवी चैनल, इंग्लिश न्यूज पेपर, इंग्लिश न्यूज पोर्टल में न्यूज रिपोर्टर, एडिटर, एंकर, कॉपीराइटर, ट्रांसलेटर और कंटेंट राइटर के तौर पर करियर बनाया जा सकता है। अंग्रेजी भाषा में पढ़ने के पश्चात रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। यूनिवर्सिटी और कॉलेज में इंग्लिश स्पीकिंग और पर्सनालिटी डेवलपमेंट ट्रेनर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर सकते हैं। अंग्रजी में बी.ए. या एम.ए. करके एनजीओ, काॅरपोरेट सेक्टर, टूरिज्म, दूतावास, पब्लिकेशन, बिजनेस, टीवी, रेडियो ब्राॅडकास्टिंग, एडवर्टाइजमेंट, इंटरप्रेटर आदि सेक्टर में आसानी से रोजगार पा सकते हैं।