राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में दाखिले  की तिथियों को किया संशोधित

For Detailed

पंचकूला अगस्त 8- हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग ने प्रशासनिक कारणों से डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश से संबंधित प्रमुख तिथियों को संशोधित किया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर के प्रवक्ता ने बताया कि डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला लेने के सभी इच्छुक अभियार्थी संशोधित तिथियों के अनुसार अब 3 साल के डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्सेज  के लिए 24 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है । इसी तरह लेटरल एंट्री के द्वारा डिप्लोमा कोर्सेज के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त कर दी गई है। सभी इच्छुक अभ्यार्थियों से अनुरोध है कि वह डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिला लेने से संबंधित नवीनतम जानकारी और मुख्य तिथियों के लिए नियमित तौर पर वेबसाइट http://www.hstes.org.in  को चेक करते रहें ।
उन्होंने बताया कि राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में दाखिले के लिए दस्तावेज सत्यापन का काम जोरों पर है। 5 डिप्लोमा कोर्स की 300 सीटों पर दाखिला लेने के लिए अब तक 250 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें से 230 आवेदनों को एडमिशन ब्रांच द्वारा सत्यापित किया जा चुका है। दस्तावेज सत्यापन के दौरान किसी भी तरह की त्रुटि पाए जाने पर संबंधित अभ्यर्थी को उसके द्वारा पंजीकृत किए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया जाता है और जरूरी दस्तावेज उसी समय व्हाट्सएप द्वारा मंगवाए जाते हैं।

ttps://propertyliquid.com/