राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान हुए चयनित विद्यार्थियों को ऑफर लेटर किए वितरित
– कैंपस प्लेसमेंट में विद्यार्थियों का हुआ 100 प्रतिशत चयन
पंचकूला, 27 जुलाई- राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर अपने छात्रों के उज्जवल कैरियर को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान में अप्रैल से जून तक विभिन्न कंपनियों में कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों का 100 प्रतिशत चयन हुआ।
राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर में संस्थान के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सैल के अधिकारी श्रीमती सूक्ष्म गोयल ने बताया कि संस्था की टीम के अथक प्रयासों के चलते संस्थान में कंपनी हिम टेक्नोफोर्स बद्दी, सिग्नम इलेक्ट्रोवेव बद्दी, अलूट्रॉनिक इंडस्ट्री झारमाजरी, डूराटोन सीमेंट चंडीगढ़, श्याम इंडस पावर सॉल्यूशंस गुरुग्राम, ईकॉमोसियाना टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड मोहाली, एम वी एम इंडस्ट्रीज झारमाजरी, अबोट हेल्थकेयर बद्दी, इंडोफार्म इक्विपमेंट लिमिटेड बद्दी द्वारा अप्रैल से जून तक कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इन प्लेसमेंट ड्राइव्स में जितने विद्यार्थियों ने भाग लिया सभी विद्यार्थियों का 100 प्रतिशत चयन हुआ।
उन्होंने बताया कि संस्था के कुछ विद्यार्थी बी टैक में दाखिला लेने के इच्छुक हैं। कंपनियों द्वारा संस्था को दिए गए जॉब ऑफर लेटर परीक्षा के अंतिम दिन संस्था के प्रधानाचार्य डॉ सुनील गुप्ता ने सभी चयनित विद्यार्थियों को वितरित किए और उन्हें बधाई व शुभकामनायें दी एवं उनके मंगल भविष्य की कामना की।
राजकीय बहुतकनीकी नानकपुर का बद्दी बरोटीवाला परवाणु की उपरोक्त सभी कंपनीज के अलावा अन्य संस्थाओं के साथ भी एमओयू है, जिसके तहत साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने, उद्यमशीलता और अकादमिक उत्कृष्टता प्रशिक्षण के क्षेत्र में अनुकूल माहौल बनाने के लिए शिक्षा, कौशल व तकनीकी संबंधी जानकारी का आदान प्रदान किया जाएगा। इसके लिए संगोष्ठी, कार्यशालाओं, सम्मेलनों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों के रूप में संयुक्त रूप से आयोजन, बेहतर शिक्षा और अनुसंधान सुनिश्चित करने के लिए दोनों संस्थानों की प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय, उपकरण और बुनियादी ढांचे को साझा किया जाता है।
उन्होंने बताया कि एमओयू का मुख्य उद्देश्य पारस्परिक लाभकारी गतिविधियों को अंजाम देना व छात्रों के लिए प्लेसमेंट का अवसर प्रदान करना है। एमओयू के चलते संस्था और संगठन दोनों के विस्तृत विस्तार के अंतर्गत विकास के लिए आपसी हितों के चिन्हित क्षेत्रों में एक दूसरे के साथ सहयोग करना है। संस्था को इन सभी कंपनियों से सीएसआर एक्टिविटीज में भी पूरा सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर संस्था के चरणजीत सिंह, धर्मवीर सैनी, हरदीप कुमार, मंजू बाला, शैलेंद्र मोरव अन्य अधिकारी मौजूद रहे व सभी ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।