IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 व सार्थक सेक्टर 12 ए में हुई खंड पिंजौर जिला पंचकूला की क्लस्टर स्तरीय रिव्यु बैठक

हर क्लस्टर रिव्युज़ की कड़ी में खंड पिंजौर के उपरोक्त क्लस्टरज़ की रिव्यु

पंचकूला, 19 दिसंबर- राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 व सार्थक सेक्टर 12 ए में खंड पिंजौर जिला पंचकूला की क्लस्टर स्तरीय रिव्यु बैठक हुई । जिसकी अध्यक्षता ज़िला परियोजना अधिकारी, पंचकूला श्रीमती सुनीता नैन नें की। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारीपिंजौर श्री अजीत सिंह चुघ, खंड के उपरोक्त दोनों क्लस्टर्स के सीआरसी, दोनों क्लस्टरस के सभी विद्यालयों के मुखिया व क्लस्टरस के एबीआरसी नें भाग लिया, जिसमें उपस्थित सभी विद्यालयों की फरवरी माह में होने वाली सक्षम 2.0 मुख्य असेसमेंट की तैयारियों की समीक्षा की गयी |


बैठक के मुख्य बिंदुओं में गत हुए जीएमआई असेसमेंट के परिणामों पर चर्चा हुई। इसके अलावा प्रत्येक विद्यालय की स्थिति पर चर्चा हुई व प्रत्येक विद्यालय मुखिया से उसके विद्यालय की कक्षा वाइज स्थिति व तैयारियों की समीक्षा की गयी | सभी विद्यालय ब्लॉक प्लान के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगे |विद्यालय वाइज सभी 21 कॉम्बिनेशनस की तैयारियों की समीक्षा जिसमें विद्यालय मुखियाओं से प्रगति रिपोर्ट ली गयी | इसके साथ ही लो प्रफोर्मिंग विद्यालयों को विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि वे अपने विद्यालय की हर सक्षम कक्षा व विषय पर विशेष रणनीति से कार्य करें जिसमें गुणात्मक एलईपी, ग्रुपिंग व अधिक से अधिक अवधारणात्मक समझ पर कार्य किया जाए जिस हेतु एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग को प्राथमिकता दी जाए | सभी डीडीओज को विशेष रूप से निर्देशित किया गया कि वे अपने अधीन पड़ने वाले विद्यालयों में प्रात: 1घंटा चलने वाली एलईपी की गुणात्मकता सुनिश्चित करें व इसके लिए सम्बंधित विद्यालयों का नियमित निरिक्षण किया जाए | अध्यापक एक विशेष कार्य योजना के अनुरूप कार्य करें जिसमें कक्षा-वार, वार -विषय व सभी विद्यार्थियों को उनके स्तर (L2, L1 व L0) तक जाकर सभी दक्षताओं पर सूक्षमता से कार्य किया जाए | आवश्यकता पड़ने पर एल-1 व एल-0 विद्यार्थियों हेतु विशेष कक्षाएं लगाने हेतु अभिप्रेरित किया गया | जिला कोर टीम पंचकूला द्वारा तैयार किये गए मोडयूलज जो कि प्रदेश के अन्य जिलों के विद्यार्थियों हेतु भी बहुत लाभदायक सिद्ध हो रहे हैँ को कक्षा कक्ष में अध्यापक अवश्य प्रयोग करें इसके आधार पर विशेष पाठ्योजना बना कर कार्य करें | इसके साथ-साथ शीघ्र ही अन्य विषयों गणित व हिंदी के दक्षता प्लान जिन पर कार्य किया जा रहा है, भी सभी विद्यालयों को शेयर किये जाएंगे | विद्यार्थियों का नियमित प्रगति मूल्यांकन किया जाए व दक्षता आधारित साप्ताहिक टेस्ट कक्षा स्तर नियमित रूप से लिए जाएं |प्रत्येक क्लस्टर अपने- अपने क्लस्टर में प्रगति मूल्यांकन हेतु हर 15 दिन बाद टेस्ट साप्ताहिक टेस्ट लेने हेतु निर्देशित किया गया | सभी अध्यापक अपने – अपने कक्षा-कक्ष में सक्षम तालिका अवश्य लगाएं | प्रगति मूल्यांकन हेतु हर 15 दिन पश्चात् सभी विषयों के नियमित मॉक टेस्ट लिए जाएंगे | सभी विद्यालय दक्षता अनुरूप विद्यार्थियों का प्रगति रजिस्टर अवश्य लगाएं जिससे विद्यार्थियों की प्रगति पर सूक्षमता से कार्य किया जा सके |सभी सीआरसी व डीडीओ को अपने अपने अधीन पड़ने वाले विद्यालयों की नियमित विजिट के निर्देश दिए गए | सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए कि वे हर विद्यार्थी का विषय वाइज प्रगति रिकॉर्ड रखें |

इस मौके पर मौजूद सभी विद्यालय मुखियाओं नें आने वाली असेसमेंट में अपने-अपने विद्यालयों के सक्षम होने का पूर्ण आश्वासन दिलाया |

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!