राजकिय स्नातकोत्तर महाविधालय सेक्टर-14, पंचकूला में ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ पर चर्चा का किया आयोजन
पंचकूला, 17 अक्टूबर- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 दिलीप मिश्रा के मार्गदर्शन में ई-रिक्शा के माध्यम से जनसाधारण को शहर के मुख्य स्थानों पर जा कर ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
इसी कड़ी में आज राजकिय स्नातकोत्तर महाविधालय सेक्टर-14, पंचकूला में प्रधानाचार्या डा. संगीता की अध्यक्षता में डा. अंजु गुप्ता, एच0एम0ओ0 व डा. श्रुति, ए0एम0ओ0 सेक्टर-6, पंचकूला द्वारा ’’हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ पर चर्चा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डा. श्रुति ने आयुर्वेद के अनुसार ’’ऋतुचर्या’’ ’’घर की रसोई में आयुर्वेद’’ व ’’महिला स्वास्थ्य’’ पर आयुर्वेदिक दृष्टिकोण व डा. अन्जु गुप्ता, एच0एम0ओ0 ने होम्योपैथी के बारे व्याख्यान दिया जिसमें कालेज के शिक्षक, गैर शिक्षक व छात्राएं उपस्थित थे। इस व्याख्यान का लाभ लगभग 200 लोगों ने उठाया।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ0 दिलीप मिश्रा ने बताया कि
आयुष मंत्रालय व आयुष विभाग हरियाणा द्वारा 23 अक्तूबर 2022 को 7वां आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। आयुष मंत्रालय द्वारा इस बार का विषय ’’हर दिन हद घर आयुर्वेद’’ रखा गया है। 23 अक्तुबर तक इस विषय से सम्बंधित कार्यक्रम हरियाणा के हर जिले में करवाये जा रहे है।
इस व्याख्यान में आयुष विभाग से डा. अजय, जी0ए0डी0 टोडा, श्री विजय राणा व कालेज का स्टाफ उपस्थित रहा।