रविवार 1 दिसम्बर को होगा राहगिरी कार्यक्रम-
पंचकुला, 28 नवम्बर- जिला स्तर पर आयोजित की जाने वाले राहगिरी कार्यक्रम के माध्यम से अब वर्ष भर समसामयिक व सामाजिक विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राहगिरी कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए और इसका सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार किया जाए।
यवनिका पार्क सैक्टर-5 में लोगों को सेहत के प्रति सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से राहगिरी कार्यक्रम रविवार को सुबह 7 बजे प्रशासन और पुलिस द्वारा आयोजित किया जायेगा। एसडीएम सुशील कुमार ने बताया कि राहगिरी के माध्यम से एचआईवी और एड्स के विरूध जागरूकता अभियान चलाया जाऐगा। राहगिरी में एरोबिक्स, जुम्बा, मार्शल आर्ट, पेन्टिंग तथा बच्चों की मौज-मस्ती के लिये डांस, ग्रुप सोंग, कोमेडी, स्कैटिंग व साईक्लिंग का आयोजन भी किया गया। राहगिरी कार्यक्रम मे ब्लड टेस्ट, शुगर टेस्ट और स्वास्थ संबंधी जांच शिविर भी लगाए जायेगे। कार्यक्रम मे खेल गतिविधीयों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम मे भी स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए जायेगें, एचआईवी और एड्स से लड़ने के लिए दौड़ का भी आयोजन किया जाएगा।