*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुन्य का कार्य नही हो सकता- श्री ज्ञान चंद गुप्ता

– श्री गुप्ता ने जिला रेडक्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा यवनिका  पार्क सेक्टर 5 में आयोजित  रक्तदान शिविर में पहुंच कर रक्तदाताओं का बढ़ाया होंसला

For Detailed News

पंचकूला मार्च 12: जिला रेडक्रास सोसायटी पंचकूला द्वारा यवनिका  पार्क सेक्टर 5 पंचकूला में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर  हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता  मुख्य अतिथि थे ।


श्री गुप्ता ने रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला की प्रशंसा की । उन्होंने कहा रक्तदान महादान है और इससे बड़ा कोई पुन्य का कार्य नही हो सकता ।  उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को आगे आकर रक्तदान करने का आह्वान किया ताकि आवश्यता पड़ने पर किसी जरूरतमंद के काम आ सके। उन्होंने कहा कि रक्तदानियों द्वारा दान की गई एक -एक बूंद भी किसी की लिए जीवनरक्षक साबीत हो सकती है । इस अवसर पर  श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व श्री ज्ञान चंद गुप्ता के रक्तदान शिविर में पहुंचने पर सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी पंचकूला श्रीमती सविता अग्रवाल ने उनका स्वागत किया तथा रक्तदान शिविर के बारे में जानकारी दी । इस अवसर पर बीजेपी के जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे ।